IND vs BAN : सूर्यकुमार यादव की कप्तान वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीनों मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की. आखिरी मैच में भारत ने संजू सैमसन (111) के आतिशी शतक से 297 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया. इसके जवाब में 133 रन से बड़ी जीत दर्ज की. अब बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में शतक जड़ने वाले संजू सैमसन नहीं बल्कि बेस्ट फील्डर ऑफ़ सीरीज का अवॉर्ड वाशिंग्टन सुंदर को दिया गया. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया.
ADVERTISEMENT
वाशिंग्टन सुंदर मेडल पहनने के बाद क्या कहा ?
बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के मैदान में सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने बेस्ट फील्डर ऑफ़ द सीरीज के मेडल से वाशिंग्टन सुंदर को नवाजा गया. मेडल लेने के बाद सुंदर ने कहा,
ईमनादारी से कहूं तो ये काफी शानदार एहसास है. मैं हमेशा मैदान में 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं. मैदान पर हर कोई योगदान दे सकता है. परिस्थिति चाहें कैसी भी हो, मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. दिलीप सर और सहयोगी स्टाफ के हर एक व्यक्ति का दिल से शुक्रिया.
भारत ने 297 रन के रिकॉर्ड टोटल से जीता मैच
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीनो मैच में हराया. भारत ने अंतिम मैच में बांग्लादेश के सामने 297 रनों का रिकॉर्ड टोटल खड़ा किया. इसके आगे बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 164 रन ही बना सकी. जिससे उसे 133 रनों की भारत के सामने सबसे बड़ी टी20 हार झेलनी पड़ी. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगले माह नवंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर चार मैचों की टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी.