IND vs BAN: 35 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले गेंदबाज की तूफानी वापसी, 86 मैचों बाद मिला मौका, स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था आखिरी मुकाबला

वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के भीतर 35 महीने बाद वापसी की और कुल 86 मुकाबले मिस किए. वरुण ने इस दौरान 31 रन लुटाए और कुल 3 विकेट लिए.

Profile

Neeraj Singh

varun chakravarthy and washington sundar celebrating

varun chakravarthy and washington sundar celebrating

Highlights:

वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के भीतर 35 महीने बाद वापसी की

वरुण ने इस दौरान 86 मुकाबले मिस किए

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर के मैदान पर कमाल की गेंदबाजी की. वरुण की टीम इंडिया के भीतर 2 साल 11 महीने बाद वापसी हुई है. ऐसे में इस गेंदबाज ने आते ही बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर की हवा निकाल दी और 31 रन देकर कुल 3 विकेट ले लिए. चक्रवर्ती 5वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और तभी उन्होंने तौहिद ह्रिदोय को स्क्वॉयर लेग पर कैच थमाया लेकिन डेब्यूटेंट नीतीश कुमार रेड्डी ने कैच ड्रॉप कर दिया. 

वापसी के बाद वरुण के पाले में 3 विकेट


जीवनदान मिलने के बाद तौहिद ने एक और चौका लगाया लेकिन तभी अगली गेंद पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने उन्हें आखिरी गेंद पर छक्का लगा दिया. नतीजा ये रहा कि चक्रवर्ती एक ओवर में 15 रन लुटा गए. हालांकि 33 साल के खिलाड़ी ने इसके बाद शानदार वापसी की और अगले ओवर में तौहिद को आउट कर अपना पहला विकेट लिया. इसके बाद उन्होंने जाकिर अली को फंसाया और गुगली डालकर दूसरा विकेट लिया. 

आखिरी ओवर में चक्रवर्ती ने रिशाद हुसैन को आउट किया और हार्दिक पंड्या के हाथों में कैच थमा दिया. इसका नतीजा ये रहा कि स्पिनर ने 31 गेंद देकर उन्होंने 3 विकेट लिए. बता दें कि चक्रवर्ती ने साल 2021 में आखिरी बार भारत के लिए टी20 मैच खेला था. ऐसे में तब से लेकर अब तक वो 86 मुकाबले मिस कर चुके थे. ऐसे में टी20 में डेब्यू के बाद ये किसी भारतीय खिलाड़ी के जरिए सबसे ज्यादा टी20 मिस किए जाने वाला रिकॉर्ड है.

सबसे पहले नंबर पर खलील अहमद हैं जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने के बाद कुल 104 मैच मिस किए और तब जाकर दोबारा टीम इंडिया के भीतर आए. मैच की बात करें तो डेब्यूटेंट मयंक यादव ने भी शानदार खेल दिखाया. ये गेंदबाज अब तीसरा ऐसा पेसर बन गया है जिसने टी20 में अपने डेब्यू पर पहला ओवर मेडन फेंका है. इसमें सबसे पहले नंबर पर अजीत अगरकर और दूसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह हैं. मयंक यादव ने इस दौरान अपनी रफ्तार भी दिखाई और सबसे 150 के करीब रफ्तार की गेंद फेंकी. मयंक आईपीएल में 4 मैच के बाद ही चोटिल हो गए थे. ऐसे में अब जाकर उनकी टीम के भीतर वापसी हो रही है. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share