IND vs BAN: हार्दिक पंड्या फिर बने हीरो तो वरुण- मयंक ने गेंद से लगाई आग, भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज का किया धमाकेदार आगाज

IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को ग्वालियर के मैदान पर खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है. शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर भारत ने जीत हासिल की. मैच के हीरो हार्दिक पंड्या रहे.

Profile

Neeraj Singh

India's Hardik Pandya (L) plays a shot during the first Twenty20 cricket match between India and Bangladesh

India's Hardik Pandya (L) plays a shot during the first Twenty20 cricket match between India and Bangladesh

Highlights:

IND vs BAN: भारत ने सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को पहले टी20 में 7 विकेट से हरा दिया

विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय युवा टीम ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. पहले कमाल की गेंदबाजी और फिर बवाल बल्लेबाजी के दम पर टीम ने ये जीत हासिल की. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में पूरी टीम 127 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 11.5 ओवरों में 3 विकेट गंवा जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए. वहीं बल्लेबाजी में सूर्यकुमार, संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या हीरो रहे. हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 39 रन ठोके. 


पंड्या की बवाल पारी

भारतीय पारी की बात करें तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने आते ही बल्ले से धमाका करना शुरू कर दिया. लेकिन तभी 25 रन पर दोनों बल्लेबाजों के बीच कंफ्यूजन दिखी और अभिषेक 16 रन पर रनआउट हो गए. अभिषेक ने 7 गेंदों का सामना किया और 2 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव आए और उन्होंने आते ही चौके- छक्के उड़ाने शुरू कर दिए. सूर्य ने ग्वालियर के फैंस का खूब मनोरंजन किया लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो 14 गेंद पर 29 रन मुस्तफिजुर की गेंद पर आउट हो गए. दूसरे छोर पर सैमसन डटे रहे और उन्होंने कुछ कमाल के क्रिकेटिंग शॉट्स खेले. संजू ने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए लेकिन तभी शॉट खेलने के चक्कर में वो रिशाद हुसैन को कैच दे बैठे. उनका विकेट मेहदी हसन ने लिया.

 

अब क्रीज पर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले हार्दिक पंड्या आए. उनके साथ क्रीज पर डेब्यूटेंट नीतीश रेड्डी थे. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. दोनों ही बल्लेबाजों ने आकर्षक शॉट्स खेले और टीम को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया.  अंत में भारत को 61 गेंदों पर 25 रन की जरूरत थी. लेकिन तभी हार्दिक पंड्या ने कुछ ऐसे शॉट्स खेले जिसपर फैंस के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी भी यकीन नहीं कर पाए. अतं में पंड्या ने गगनचुंबी छक्का ठोक भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.


अर्शदीप और वरुण ने मिलकर लिए 6 विकेट

बांग्लादेश पारी की बात करें तो शुरुआत से ही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने विरोधी टीम पर दबाव बनाकर रखा था. टीम को सबसे पहला झटका अर्शदीप  सिंह ने दिया जब लिटन दास सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 14 रन पर टीम को दूसरा झटका लगा और ये विकेट भी अर्शदीप ने ही लिया. परवेज हुसैन 8 रन पर आउट हो गए. अब क्रीज पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और तौहिद ह्रदोय आए और दोनों टीम के स्कोर को 40 रन तक लेकर गए तभी टी20 टीम में 2 साल 11 महीने बाद वापसी करने वाले वरुण च्रकवर्ती ने पहला विकेट लिया. इसके तीन रन बाद ही महमुदुल्लाह भी चलते बने. और ये विकेट डेब्यूटेंट मयंक यादव ने लिया. मंयक ने अपना पहला ओवर मेडन फेंका और फिर दूसरे ओवर में उन्होंने महमुदुल्लाह को कैच आउट करवा दिया. 

57 के स्कोर पर टीम को 5वां झटका लगा जब जाकिर अली को वरुण ने क्लीन बोल्ड कर दिया. कप्तान शांतों को हालाकि वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया और मैच में अपना पहला विकेट लिया. लेकिन मेहदी हसन मिराज ने पारी को संभाला और 32 गेंदों पर 35 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए और यही कारण था कि टीम 100 के पार पहुंची. हालांकि वो अंत तक नाबाद रहे और दूसरे छोर से कोई और साथ नहीं दे पाया. 

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 1 विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट और मयंक यादव ने 1 विकेट लिए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share