IND vs BAN: भारत से बुरी तरह पिटने पर बांग्लादेशी कप्तान को आई अक्ल, ग्वालियर T20I हारकर बोले- हम लोगों को...

ग्वालियर में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से शिकस्त मिली. पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम 127 रन पर सिमट गई. अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए तीन-तीन शिकार किए.

Profile

SportsTak

Bangladesh captain Najmul Hossain Shanto

Najmul Hossain Shanto

Highlights:

पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश की तरफ से चार छक्के लगे. इसके जवाब में भारत ने सात छक्के उड़ाए.

बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पहले टी20 मुकाबले में आक्रामक रवैया अपनाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम की भारत दौरे पर जीत की तलाश जारी है. टेस्ट सीरीज में 2-0 से सफाए के बाद टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी उसे हार झेलनी पड़ी. ग्वालियर में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से शिकस्त मिली. पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम 127 रन पर सिमट गई. अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए तीन-तीन शिकार किए. बल्लेबाजों के आतिशी खेल से टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. इस नतीजे ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का दिल तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए उनकी टीम की प्लानिंग सही नहीं थी. इसमें आगे बदलाव करना होगा.

बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पहले टी20 मुकाबले में आक्रामक रवैया अपनाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. 57 रन पर उसकी आधी टीम आउट हो गई थी. कप्तान शांतो ने 27 रन की पारी खेली लेकिन उन्होंने इसके लिए 25 गेंद खेली. उनके अलावा मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 35 रन बनाए लेकिन उनके रन भी धीमी गति से आए.

शांतो ने ग्वालियर टी20 हारने पर क्या कहा

 

शांतो ने मैच गंवाने के बाद कहा, 'हमने शुरुआत अच्छी नहीं की. टी20 में पहले छह ओवर काफी अहम होते हैं लेकिन हमने शुरुआती अच्छी नहीं की. योजना यह थी कि पॉजीटिव क्रिकेट खेलना है और पहली गेंद से ही इंटेंट के साथ खेलना है लेकिन हमें कुछ ओवर्स संभालने पड़े. अगले मैचों के लिए हमें बेहतर प्लान चाहिए होगा.'

बांग्लादेशी कप्तान ने बॉलर्स का किया बचाव

 

शांतो ने कहा कि अगर आखिरी ओवर्स के दौरान उनकी टीम के पास कुछ विकेट होते तो थोड़े ज्यादा रन बन जाते. उन्होंने अपने गेंदबाजों का बचाव किया. शांतो ने कहा कि स्कोर बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे. ऐसे में इस तरह की पिच पर गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल रही. उन्होंने लेग स्पिनर रिशाद हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान को सराहते हुए कहा कि इन दोनों ने अच्छी बॉलिंग की.

पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश की तरफ से चार छक्के लगे. इसके जवाब में भारत ने सात छक्के उड़ाए. चौके देखे जाए तो भारतीय बल्लेबाजों ने 15 चौके लगाए. बांग्लादेशी की पारी में केवल नौ चौके लगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share