IND vs BAN: भारत को टेस्ट में मात देने को बांग्लादेश ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान को रौंदने वाले हीरो ने कर दिया खुलासा

IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है.

Profile

Shakti Shekhawat

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ कभी टेस्ट नहीं जीता है.

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ कभी टेस्ट नहीं जीता है.

Highlights:

बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मात दी है.

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो टेस्ट और तीन टी20 मुकाबलों के लिए भारत दौरे पर आने वाली है. पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत चेन्नई से होगी. बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराकर इतिहास रचा है. अब भारत दौरे पर भी वह ऐसा ही कुछ करना चाहती है. इसके लिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी. भारत में टेस्ट मैचेज एसजी गेंद से खेले जाते हैं जबकि बांग्लादेश अपने यहां पर कुकाबुरा गेंद उपयोग में लेता है. पाकिस्तान में भी यही गेंद काम में आती है. एसजी और कुकाबुरा गेंदों में काफी अंतर रहता है. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहली बार टेस्ट खेलने के लिए अभी से ही एसजी गेंद से तैयारी शुरू कर दी.

 

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के नायक रहे लिटन दास ने कहा कि उनकी टीम एसजी गेंद को खेलने को लेकर आदी हो रही है. पाकिस्तान सीरीज से लौटने के बाद से ही खिलाड़ी इस गेंद से अभ्यस्त होने की तैयारी में जुट गए थे. लिटन ने बांग्लादेश के पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'भारत में अलग तरह की गेंद रहेगी. एसजी गेंद के सामने खेलना थोड़ा मुश्किल होता है. कुकाबुरा गेंद जब पुरानी हो जाती है तब उससे खेलना आसान रहता है. एसजी गेंद के साथ मामला उल्टा है. जब एसजी गेंद पुरानी होती है तो उस पर रन मुश्किल से बनते हैं.'

 

बांग्लादेश 15 को आएगी भारत

 

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 16 सदस्यीय मजबूत टीम चुनी गई है. बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान अभी नहीं हुआ है. बताया जाता है कि 15 सितंबर को बांग्लादेशी खिलाड़ी भारत पहुंचेंगे. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में प्रस्तावित है. इसके बाद 6 अक्टूबर से तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

 

IND vs BAN टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है

 

टीम इंडिया अभी तक बांग्लादेश से कोई टेस्ट नहीं हारी है. दोनों पड़ोसियों के बीच 2000-01 से अभी तक 13 टेस्ट खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 11 जीते हैं. दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश तीसरी बार भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आ रहा है. पिछले दो दौरों पर तीन टेस्ट खेले गए थे और तीनों में ही उसे शिकस्त मिली थी.

 

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: उमरान मलिक नहीं जम्मू-कश्मीर के इस तूफानी गेंदबाज को आया टीम इंडिया से बुलावा, बांग्लादेश सीरीज में रोहित सेना की करेगा मदद
IND vs BAN: दलीप ट्रॉफी में कमाल करने के बाद भी इन 5 खिलाड़ियों को टीम इंडिया के भीतर नहीं मिली एंट्री, देखें पूरी लिस्ट
दलीप ट्रॉफी में नहीं मिला मौका तो भारतीय स्पिनर ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, 5 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share