भारत ने बांग्लादेश को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 133 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. भारत की जीत के हीरो संजू सैमसन रहे जिन्होंने 111 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 75 रन ठोके जिसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 297 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. भारत ने इसके बाद कसी हुई गेंदबाजी की जिसका नतीजा ये रहा कि बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा सिर्फ 164 रन ही बना पाई.
ADVERTISEMENT
हार्दिक का धमाकेदार ऑलराउंड प्रदर्शन
जीत के बाद संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड सूर्य का फिर संजू को नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या को मिला. हार्दिक पंड्या को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. सूर्य ने तीन टी20 मैचों में कुल 11 चौके लिए और 8 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने 118 रन ठोके. इस तरह वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हालांकि सूर्य को सिर्फ एक ही विकेट मिला. हार्दिक ने इस दौरान 5 मैच और एक रन आउट भी किया
सीरीज ओपनर मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने 26 रन देकर 1 विकेट लिया था. वहीं उन्होंने टीम के लिए 16 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे टी20 मुकाबले में वो नंबर 6 पर आए और 19 गेंद पर 32 रन ठोके. फाइनल मैच में हार्दिक ने 18 गेंद पर 47 रन ठोके. तीसरे टी20 में इस बल्लेबाज ने चार चौके और और इतने ही छक्के लगाए.
प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने बड़ा बयान दिया और कहा कि जिस तरह कोच और कप्तान हमें आजादी देते हैं. हमारे पूरे ग्रुप के लिए ये शानदार है. हर खिलाड़ी को इसी तरह की आजादी मिल रही है. दिन के अंत में आपको इस खेल को एंजॉय करना होता है. ड्रेसिंग रूम में भी आपको एंजॉय करना होता है. हर किसी को हर किसी की सफलता एंजॉय करनी होगी. मुझे लगता है कि इसी चीज ने कमाल किया. मेरा शरीर कमाल कर रहा है और भगवान मेरे साथ है. मैं इसी तरह से प्रोसेस को रखने वाला हूं.
बता दें कि हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में होने जा रही है. हार्दिक अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में नजर आएंगे. इस सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से डरबन में होगी.