रवि बिश्नोई ने बांग्लादेश सीरीज में पहले नहीं खिलाने पर खोले राज, गंभीर-सूर्या का नाम लिए बिना बोले- उनको मौका नहीं दूंगा कि...

रवि बिश्नोई को हैदराबाद में खेले गए भारत और बांग्लादेश के तीसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में उतारा गया. उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिए और 133 रन से भारत की जीत तय की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ravi Bishnoi in frame

Ravi Bishnoi in frame

Story Highlights:

रवि बिश्नोई साल 2023 से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं.

युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. टीम मैनेजमेंट ने वरुण चक्रवर्ती को वरीयता दी. इस स्पिनर ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद वापसी की थी. हालांकि बिश्नोई को हैदराबाद में खेले गए तीसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में उतारा गया. उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिए और 133 रन से भारत की जीत तय की. बिश्नोई साल 2023 से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं. उन्होंने 35 शिकार किए हैं. उनके बाद अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान आते हैं जिन्होंने 30 विकेट लिए हैं. वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे और युजवेंद्र चहल को उनकी जगह चुना गया. 

बिश्नोई ने हैदराबाद टी20 मुकाबले के बाद जियो सिनेमा से बातचीत में बताया कि पहले दो मैचों में नहीं खिलाए जाने पर वे कैसा महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'निराशा नहीं थी. स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है. मैं बस अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. जैसे हर बार कर रहा हूं. जब भी मुझे मौका मिले तो मैं अच्छा करूं. उनको मौका नहीं दूं कि जब मौका मिला तो मैं कुछ कर नहीं पाया.' बिश्नोई ने हैदराबाद में तीन विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 शिकार पूरे किए. उन्होंने यह कमाल 33 मैचों में किया. 

रवि बिश्नोई ने बताया क्या है टीम इंडिया का माइंडसेट

 

बिश्नोई ने कहा कि मैच से एक दिन पहले उन्हें बता दिया गया था कि वे आखिरी टी20 में खेलेंगे. इसलिए वे मानसिक रूप से तैयार थे. उन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के आने के बाद टीम के माहौल के बारे में कहा, 'एकदम सिंपल माइंडसेट है. अटैकिंग क्रिकेट खेलो और इसके बाद एकदम विनम्र रहो. जो आपने किया है वही आपको अगले दिन आकर फिर से करना होगा. ऐसा नहीं है कि जो मैच में हुआ वही जारी रहेगा. आपको पता है कि हर दिन नया होता है. अच्छी क्रिकेट खेलो और इसके बाद जितना विनम्र रह सको, उतना रहो.' 

टीम इंडिया की अप्रॉच कैसे बदली? बिश्नोई ने दिया यह जवाब

 

राजस्थान से आने वाले इस युवा खिलाड़ी से पूछा गया कि नई टीम इंडिया का रवैया पहले से कितना अलग है तो उन्होंने कहा, 'आज का मैच देखकर आप लोगों को पता चल गया होगा कि यह पीढ़ी कैसे अलग है और क्या अलग कर रहे हैं. हमारी अप्रॉच साफ है कि जब आप टॉप पर हो तो उन्हें (विरोधी टीम) वापस उठने का मौका मत दो. उसी अप्रॉच से खेल रहे हैं.' 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share