भारतीय टीम के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में प्लेइंग 11 में मौका मिला. पहले दो मुकाबलों में रवि बिश्नोई को बेंच पर रखा गया था. टीम मैनेजेमेंट ने तीसरे टी20 में अर्शदीप को रेस्ट करवाया और तब जाकर बिश्नोई को मौका मिला. बिश्नोई भी भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन देकर 1 विकेट लिए. इस तरह उन्होंने टी20 में 50 विकेट पूरे कर लिए और इतिहास रच दिया. रवि अब भारत की तरफ से टी20 में 50 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
रवि ने 24 साल और 37 दिन की उम्र में ये कमाल किया. उन्होंने अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेफ्ट आर्म पेसर ने 24 साल और 196 दिन की उम्र में टी20 में 50 विकेट पूरे किए थे. इसके बाद बुमराह का नाम है. बुमराह ने 25 साल और 80 दिन की उम्र में 50 टी20 विकेट पूरे किए थे.
बिश्नोई ने मैच के बाद अपनी इस उपलब्धि पर बड़ा बयान दिया. इस गेंदबाज ने कहा कि 50 टी20 विकेट लेकर मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है. ये अच्छा दबाव है. बाहर से मैच देखकर काफी अच्छा लग रहा था. आपको बस खुदपर मेहनत करनी होती है और फिर चीजें अपने हिसाब से चलने लगती हैं. मैं कुछ दिनों का ब्रेक लिया था. और उस दौरान मैंने उसका पूरा फायदा उठाया.
टी20 में 50 विकेट लेने वाले भारत के सबसे युवा गेंदबाज
रवि बिश्नोई 24 साल और 37 दिन
अर्शदीप सिंह 24 साल और 196 दिन
जसप्रीत बुमराह 25 साल और 80 दिन
कुलदीप यादव 28 साल और 237 दिन
हार्दिक पांड्या 28 साल और 295 दिन
संजू सैमसन का तूफानी शतक
संजू सैमसन के 47 गेंद पर 111 रन की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम 297 रन तक पहुंचने में कामयाब रही. संजू ने 8 छक्के और 11 चौके लगाए और 236.17 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. अंत में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 164 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने 133 रन से मुकाबला जीत लिया.