रोहित शर्मा को बांग्लादेश का टेस्ट में सफाया करने के बाद सताया डर, बोले- शानदार सीरीज रही लेकिन लोग इसे...

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज को 2-0 से जीता था. इस दौरान कानपुर में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले तीन दिन में केवल 35 ओवर का खेल होने पर भी जीत हासिल की थी.

Profile

SportsTak

Rohit Sharma

Rohit Sharma

Highlights:

भारत ने कानपुर टेस्ट को सात विकेट से अपने नाम किया था.

भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत का क्रेडिट अपने खिलाड़ियों को दिया. उन्होंने कहा कि कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में नतीजा निकालने के लिए जिस तरह का जोखिम शामिल था उसे झेलने के लिए खिलाड़ी तैयार थे. कानपुर में पहले तीन दिन में केवल 35 ओवर का खेल हो सका था. लेकिन भारत ने साहसी खेल दिखाते हुए चौथे दिन मुकाबले को नतीजे की तरफ मोड़ा. फिर आखिरी दिन एक सेशन बाकी रहते जीत दर्ज की. इससे उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सबसे ऊपर बने रहने में मदद मिली.

रोहित ने आखिरी दो दिन के खेल को लेकर कहा कि गेंदबाजों ने पहले टीम के लिए काम किया. इसके बाद बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारी संभाली. रोहित ने bcci.tv से बात करते हुए कहा, 'गेंदबाजों ने शुरुआत की. उन्होंने जब जरूरत पड़ी तब विकेट निकाले और फिर जब हम लोग गए तो नतीजा निकालने के लिए हमें थोड़ा सा जोखिम लेना था. मुझे पता था कि नतीजा किसी भी तरफ जा सकता है लेकिन मुझे कोई दिक्कत नहीं थी. कोच का भी ऐसा ही मानना था और बाकी खिलाड़ी भी तैयार थे क्योंकि आपको ऐसे फैसले लेने के लिए साहसी होना पड़ता है और उसी तरह से खेलना होता है.'

रोहित शर्मा बोले- फैसला उल्टा पड़ता तो आलोचना होती

 

रोहित ने बताया कि जब चीजें उम्मीदों और प्लानिंग के हिसाब से होती जाती है तब कोई परेशान नहीं होती. तब हर कोई इसे सराहता है लेकिन हालात उलटे होने पर आलोचना भी झेलनी होती है. कप्तान ने कहा, 'जब चीजें सही होती हैं तो सब कुछ अच्छा लगता है. जब चीजें पटरी पर नहीं जा रही होती है तब विचार बदल जाते हैं. जो फैसला हमने किया सब लोग उसकी आलोचना कर रहे होते और लेकिन यही बात मतलब रखती है कि हम ड्रेसिंग रूम में क्या सोचते हैं. और यह जरूरी बात है. और हम इसी को देखते हुए आगे गए. यह साफ था कि हमें नतीजा चाहिए और हम इसे कैसे हासिल कर सकते हैं. सब लोगों ने इसके जवाब ढूंढ़ें. मुझे लगता है कि यह जबरदस्त सीरीज थी. लोग शायद इसे नोटिस नहीं करें.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share