टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. अय्यर पिछले कुछ समय से लगातार बैक की दिक्कत के चलते टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. इसी के चलते उन्हें कई बार टेस्ट टीम से भी अपनी जगह गंवानी पड़ी. साल 2023 में 29 साल का ये खिलाड़ी चोट के चलते जूझ रहा था जिसके चलते अय्यर ने कई मैच मिस किए थे.
ADVERTISEMENT
वहीं अय्यर का करियर ग्राफ उस वक्त नीचे गिर गया जब बीसीसीआई ने उनपर डोमेस्टिक क्रिकेट न खेलने के चलते एक्शन लिया और उनसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया. ये सबकुछ साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में धांसू प्रदर्शन करने के बाद हुआ. इस दौरान वो पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने थे जिन्होंने टूर्नामेंट में चौथे नंबर पर खेलते हुए भारत के लिए 500 से ज्यादा रन बनाए थे.
टेस्ट करियर का किया था शानदार आगाज
अय्यर ने 11 पारियों में 66.25 की औसत और 113.24 की स्ट्राइक रेट से 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 530 रन बनाए हैं. हालांकि, दाएं हाथ का यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म को आगे बढ़ाने में विफल रहा. अय्यर के टेस्ट करियर की शुरुआत शानदार रही क्योंकि उन्होंने डेब्यू पर शतक (105) बनाया और दूसरी पारी में 65 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. उन्होंने अगले 13 महीनों में अपनी फॉर्म जारी रखी और अपनी पहली 12 पारियों में 56 की औसत से 1 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 624 रन बनाए.
इंग्लैंड- साउथ अफ्रीका में रहे फेल
हालांकि उनकी तकनीक की उस वक्त पोल खोल गई जो छोटी गेंदों पर वो अपना विकेट देने लगे. साल 2023 से लेकर अब तक अय्यर ने टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं ठोका है. उन्होंने 11 पारी में 17 की औसत के साथ कुल 187 रन ठोके हैं. उनकी खराब फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में सीरीज में भी जारी रही जब उन्होंने 2 और 13 रन बनाए. दूसरे टेस्ट में भी वो 27 और 29 रन बनाकर फेल रहे. ऐसे में गिल भी फेल चल रहे थे. लेकिन तभी गिल ने 91, 38 और नाबाद 52 और 110 रन ठोक टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. इस दौरान सरफराज और केएल ने भी मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया जिसके चलते अय्यर का पत्ता कट गया.
लेकिन अय्यर ने हार नहीं मानी है और लगातार डोमेस्टिक में जूझ रहे हैं. अय्यर ने रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में अर्धशतक ठोका. ऐसे में अगले मुकाबले में वो शानदार प्रदर्शन कर जल्द से जल्द टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT