नई दिल्ली। क्राइस्टचर्च के मैदान पर न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच चल रही सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर के करियर का आखिरी मैच है. आज सोमवार को जब डेवोन कॉनवे आउट हुए उसके बाद रॉस टेलर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए, जैसे ही रॉस टेलर ने मैदान पर कदम रखा उन्हें देखते ही वहां मौजूद दर्शकों ने अपनी सीट छोड़ दी और खड़े हो गए. जिसके बाद पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने सम्मान में एक साथ आकर रॉस टेलर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
ADVERTISEMENT
नहीं चल पाया टेलर का बल्ला
अपने आखिरी मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए रॉस टेलर, कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. पहली पारी के 105वें ओवर की चौथी गेंद पर वो बांग्लादेशी तेज गेंदबाज इबादत हुसैन का शिकार हो गए. टेलर ने 39 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार चौके जड़े. अगर टेलर दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं करने आते हैं तो उनके नाम टेस्ट में 7683 रन है. साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच में 112 टेस्ट खेलते हुए डेनियल विटोरी के रिकॉर्ड की बराबरी की.
न्यूजीलैंड जीत के करीब
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 521 रन बनाए. इसमें सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने दोहरा शतक जमाया और 252 रनों की शानदार पारी खेली. मध्य क्रम बल्लेबाज डेवोन कॉनवे टॉम लाथम के साथ दूसरे विकेट के लिए 215 जोड़ें. जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 126 रन पर सिमट गई.