टेस्ट क्रिकेट का अजूबा! 1 गेंद में 7 रन बनाने वाला शॉट आया सामने, बल्लेबाज भी हुआ हैरान!

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान में एक से बढ़कर एक अजूबा या करिश्मा देखने को मिलता रहता हैं. ऐसे में पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स को पता है कि एक गेंद पर बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा 6 रन बना सकता है. बशर्ते गेंद नो बॉल न हो. लेकिन बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा नजारा सामने आया अहै. जिसमें गेंद नो बॉल भी नहीं थी फिर भी उसमें 6 नहीं बल्कि 7 रन गए. इस घटना से सिर्फ न्यूजीलैंड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के फैन्स आश्चर्यचकित है कि आखिर ये हुआ कैसे और बल्लेबाज ने ऐसा क्या किया कि बिना छक्का लगाये उसे 7 रन मिल गए और यह शॉट भी काफी वायरल हो रहा है.

 

यंग को मिला जीवनदान 
दरअसल, क्राइस्टचर्च के मैदान में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमें न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. इसी दौरान पारी के 26वें ओवर में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने ऐसा शॉट खेला कि जिस पर वह आउट हो सकते थे. लेकिन जब किस्मत हो मेहरबान तो क्या ही कहा जा सकता है. इस गेंद पर न सिर्फ यंग का कैच छुटा बल्कि उन्हें 7 रन भी मिल गए.

 

ऐसे बने 1 गेंद में 7 रन 
26वें ओवर की बार करें तो इबादत हुसैन बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करा रहे थे और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग उनका सामना करने के लिए तैयार थे. ऐसे में 26 रन पर खेलने वाले यंग के बल्ले का हुसैन के ओवर की अंतिम गेंद ने बाहरी किनारा लिया और स्लिप की तरफ गई. जहां पर तैनात फील्डर ने न सिर्फ कैच छोड़ा बल्कि गेंद उन्हें पार करके विकेटकीपर के पीछे वाली बाउंड्री की तरफ जाने लगी. तभी दौड़ते हुए बाउंड्री से नुरुल हसन ने कीपर की तरफ नहीं बल्कि गेंदबाजी एंड की तरफ तेज थ्रो फेंका. ऐसे में गेंदबाज हुसैन निश्चिंत थे कि थ्रो कीपर के पास जाएगा. लेकिन अपने पास थ्रो आता देख वह उसे पकड़ नहीं सके और गेंद स्ट्रेट की तरफ सीमा रेखा पार गई. इस तरह ओवर की अंतिम गेंद पर यंग ने जहां दौड़कर तीन रन लिए तो ओवर थ्रो से चार रन और मिल गए. जिसके चलते 1 गेंद, जिस पर उन्हें आउट होना चाहिए था, उस पर जब 7 रन बने तो यह घटना सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गई.

 

मैच में न्यूजीलैंड की मजबूत पकड़ 
वहीं मैच की बात करें तो पहला टेस्ट मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की है. एक जीवनदान मिलने के बाद यंग ने 54 रनों की पारी खेली और पहले विकेट के लिए  कप्तान टॉम लाथम के साथ 148 रनों की साझेदारी निभाई. हालांकि इसके बाद कप्तान लाथम ने शानदार शतक जड़ा और वह 170 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. जबकि उनके साथ फॉर्म में चलने वाले डेवोन कोनवे भी 72 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इस तरह न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर ही 300 से अधिक स्कोर को पार कर लिया है. जिससे अब वह मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.   

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share