PAK vs BAN : बांग्लादेश ने जबसे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टेस्ट टीम को उनकी सरजमीं पर हराया है. तबसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके बोर्ड को तमाम पूर्व खिलाड़ियों सहित फैंस ने जमकर लताड़ा है. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने बाबर आजम का समर्थन किया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है. अहमद का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट की खराब हालत के पीछे सिर्फ बाबर ही नहीं जिम्मेदार है.
ADVERTISEMENT
तनवीर अहमद ने क्या कहा ?
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बाबर आजम शून्य पर चलते बने. जबकि इसके बाद दूसरी पारी में बाबर आजम सिर्फ 22 रन ही बना सके थे. जिससे बाबर को भी जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. ऐसे में बाबर आजम के सपोर्ट में तनवीर अहमद ने एक्स हैंडल पर लिखा,
सोशल मीडिया में देखकर ऐसा लगता है, जैसे कि पाकिस्तान क्रिकेट सिर्फ और सिर्फ बाबर आजम की वजह से खराब हुआ है. जबकि इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई कसूर नहीं है. खुदा का खौफ करें और अगर पैसे कमाने का शौक है तो बाबर आजम की तारीफ भी कर सकते हैं. सिर्फ बुराई करके ऐसा नहीं कर सकते हैं.
पाकिस्तान को मिली पहले टेस्ट में करारी हार
वहीं रावलपिंडी के मैदान में होने वाले पहले टेस्ट मैच की बात करें तो बाबर आजम पहली बार टेस्ट क्रिकेट में अपनी घरेलू सरजमीं पर शून्य पर आउट हुए थे. जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट इतिहास की अपनी पहली जीत उसके ही घर में दर्ज की. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली थी. अब पाकिस्तान की टीम 30 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को हराकर अपने घर में सीरीज बचाना चाहेगी. इतना ही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में अगर उनकी टीम को जाना है तो अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-