पाकिस्तान का घर पर टेस्ट नहीं जीत पाने का सिलसिला बांग्लादेश सीरीज में भी जारी रहा. रावलपिंडी में सीरीज के दोनों मैचों में उसे बुरी तरह हार मिली. इससे 2-0 से उसका सफाया हो गया. पाकिस्तान पहली बार टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश से हारा है. ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त तेज गेंदबाज रहे जेसन गिलेस्पी ने इस सीरीज से बतौर पाकिस्तान टेस्ट कोच के तौर पर कार्यकाल शुरू किया था. लेकिन आगाज हार के साथ हुआ. अब वे घर लौट रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गिलेस्पी और पाकिस्तान क्रिकेट के हाई परफॉर्मेंस कोच टिम निल्सन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. ये दोनों छोटे ब्रेक पर पाकिस्तानी टीम से दूर रहेंगे. पाकिस्तान की अगली सीरीज इंग्लैंड से है जिसमें तीन टेस्ट खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 7 अक्टूबर से होना है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में पहले टेस्ट में 10 और दूसरे में छह विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही दिसंबर 2021 में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद से घर में उसकी टेस्ट जीत का इंतजार जारी रहा. इस दौरान उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी है. दरअसल पाकिस्तान अपनी धरती पर पिछले 10 में से एक भी टेस्ट नहीं जीता है. बांग्लादेश के खिलाफ हार ने उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस से बाहर कर दिया. अब उसके सामने सात टेस्ट बचे हैं लेकिन इन सबको जीतने पर भी बात शायद ही बन पाए.
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास
बांग्लादेश ने दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में 3 सितंबर को पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर 2-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उसे आखिरी दिन 143 रन की जरूरत थी और उसके दस विकेट सुरक्षित थे. बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और विजयी चौका शाकिब अल हसन ने लगाया. बांग्लादेश ने विदेशी धरती पर दूसरी बार ही द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज जीती है जिसमें दो या अधिक टेस्ट खेले गए हैं. इससे पहले उसने 2009 में वेस्ट इंडीज में जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें
PAK vs BAN: बांग्लादेश ने घर में घुसकर पीटा तो पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद टीम पर बरसे, बोले- हम लोग चार बार...
IND vs BAN टेस्ट के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, जानिए किनका होगा सेलेक्शन
WTC 2023-25: पाकिस्तान का बांग्लादेश से 2-0 से हारने के बाद बेड़ा गर्क, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर!