पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बैटर बाबर आजम का बचाव किया है. ये बचाव उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 0-2 से सीरीज गंवाने के बाद किया. पाकिस्तान की टीम ने पहली बार पाकिस्तान में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज गंवाई है. पूरी सीरीज के दौरान बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप रहे. ऐसे में दो मैचों की 4 पारी में बाबर ने 0, 22, 31 और 11 रन बनाए. इस तरह बाबर आजम के बल्ले से कुल 64 रन निकले. बाबर की खराब फॉर्म के बाद अब फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
मसूद ने बाबर पर दिया बड़ा बयान
लेकिन पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद बाबर का अभी भी सपोर्ट कर रहे हैं. मसूद ने कहा कि बाबर आजम को और मौके मिलने चाहिए. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि हम टीम के भीतर सेलेक्शन को लेकर कंसिस्टेंसी लाना चाहते हैं. आपको नाकामयाबी से जूझना होगा. ये सिर्फ बाबर आजम की बात नहीं है बल्कि आपको दूसरों को भी ज्यादा मौका देना होगा. क्योंकि जितने ज्यादा मौके उतना अच्छा खिलाड़ी परफॉर्म करेगा.
मसूद ने आगे कहा कि आपको ऑटोमेटिक या वर्तमान फॉर्म पर खिलाड़ियों को चुनना होगा. फिलहाल हम रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं ऐसे में हमारे पास चुनने के लिए ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं. हम इसी टीम को ऑस्ट्रेलिया लेकर गए थे और टीम सफल रही थी.
बता दें कि बाबर आजम ने पिछली 16 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं ठोका है. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 41 का है. 29 साल के खिलाड़ी ने इस दौरान 20.68 की औसत के साथ कुल 331 रन बनाए हैं.
मसूद ने अपनी टीम को लेकर आगे कहा कि मैंने आपको पहले टेस्ट के बाद ही कहा था कि मैं हार की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. मैं देश से माफी मांगना चाहता हू और मैंने पिछले मैच के बाद भी मैंने यही कहा था. हमारा गोल खेल में सुधार करना है. जब हम अच्छा नहीं करेंगे तो हम हाथ उठाकर अपनी गलती मानेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ हार के साथ ही पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर जीत का सिलसिला दस टेस्ट तक पहुंच गया है जिसमें से उन्होंने फरवरी 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की थी. शान मसूद की अगुआई वाली टीम अब 7 अक्टूबर से तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया की सेलेक्शन कमिटी में बड़ा बदलाव, बांग्लादेश सीरीज से पहले अगरकर को मिला नया साथी