पाकिस्तान में सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेशी कप्तान की टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- शाकिब अल हसन और रहीम...

पाकिस्तान में सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेशी कप्तान की टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- शाकिब अल हसन और रहीम...
शाकिब अल हसन को समझाते नजमुल हुसैन शांतो

Highlights:

बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान पर क्लीन स्वीप कर दियाबांग्लादेश की टीम ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीतकर नया इतिहास बना दिया है. ये जीत बांग्लादेश की पाकिस्तान की धरती पर पहली सीरीज जीत है. बांग्लादेश की टीम ने ये कारनामा उस वक्त किया जब उन्होंने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से मात दी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रावलपिंडी स्टेडियम में खेला गया. इस सीरीज जीत के साथ बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट इतिहास में तीसरी सीरीज जीत हासिल की है.

 

ऐसे में अब बांग्लादेश को अगली सीरीज टीम इंडिया के खिलाफ खेलनी है. इस बीच टीम के कप्तान शांतो ने भारतीय टीम को चेतावनी दे दी है. शांतो ने जीत के बाद पूरी टीम को  बधाई दी और कहा कि हमारे लिए ये जीत बेहद अहम है और हम इसे शब्दों में नहीं बता सकते. हम यहां जीत की सोच रहे थे और हमने ये कर दिखाया.

 

वहीं उन्होंने आगे कहा कि हर खिलाड़ी ने अपना काम किया. मैं इससे काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है. जिस तरह से हमारे पेसर्स ने प्रदर्शन किया और उन्हें नतीजे मिले वो कमाल है. सभी खिलाड़ी खुद में ईमानदार रहे और सभी ने ये दिखाया कि वो जीतना चाहते थे. उम्मीद है कि ये खिलाड़ी इसी तरह प्रदर्शन करेंगे. मैच के बाद आगे बात करते हुए शांतो ने कहा कि हमारी टीम के पास दिग्गज खिलाड़ियों का अनुभव था जिसमें शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम शामिल हैं. ऐसे में उम्मीद है कि ये भारत में भी हमें सफलता दिलाएंगे. शांतो ने मेहदी हसन मिराज की भी तारीफ की.

 

शाकिब और रहीम का भारत में प्रदर्शन अहम होगा: शांतो


शांतो ने कहा कि मुशफिकुर और शाकिब के पास काफी ज्यादा अनुभव है और दोनों आत्मविश्वास से लैस हैं. ऐसे में भारत में दोनों का प्रदर्शन काफी अहम होगा.

 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 262 रन ठोके थे. वहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फेल रहे और टीम ने 172 रन ही बनाए. ऐसे में बांग्लादेश की टीम को 185 रन का लक्ष्य मिला था और टीम ने 4 विकेट गंवा 185 रन ठोक टीम को जीत दिला दी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2025: इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम और रिटेंशन पर आई बड़ी अपडेट, अब हुआ ये ताजा खुलासा

PAK vs BAN: बांग्लादेश ने घर में घुसकर पीटा तो पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद टीम पर बरसे, बोले- हम लोग चार बार...

IPL 2025 में क्या मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे सूर्यकुमार यादव? टीम इंडिया के टी20 कप्तान को लेकर आई सबसे अहम अपडेट