महाराज ने 7 विकेट लेकर 80 रनों पर बांधा बांग्‍लादेश का पुलिंदा, 332 रन की जीत से साउथ अफ्रीका ने 2-0 से कब्‍जाई सीरीज

साउथ अफ्रीका (South Africa) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट का नतीजा भी पहले टेस्ट की तरह ही रहा क्योंकि एक बार फिर बांग्लादेश की टीम को बड़े अंतर यानी की 332 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

साउथ अफ्रीका (South Africa) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट का नतीजा भी पहले टेस्ट की तरह ही रहा क्योंकि एक बार फिर बांग्लादेश की टीम को बड़े अंतर यानी की 332 रनों से हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका की तरफ से दोबारा जीत के हीरो स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) और साइमन हार्मर बने. बांग्लादेश के लिए ये हार इसलिए भी शर्मनाक है क्योंकि पूरी टीम 80 रन पर ही ऑलआउट हो गई. टीम ने एक घंटे के भीतर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए. महाराज ने 40 रन देकर रिकॉर्ड 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जबकि हार्मर ने 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश की टीम के लिए ये आलम रहा कि, टीम के 8 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 13 रन ही बनाए.

 

दो स्पिनरों ने पलट दिया पूरा खेल

साउथ अफ्रीका के लिए ये दूसरा ऐसा टेस्ट था जहां दो स्पिनर्स ने चौथी पारी में पूरा खेल पलट दिया. वहीं महाराज के लिए ये मैच इसलिए भी खास रहा क्योंकि उन्होंने एक ही सीरीज के दो टेस्ट मैचों में दो बार 7 विकेट लेने का कारनामा किया. पहले टेस्ट में भी महाराज ने धमाल मचाया था और डर्बन में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 32 रन देकर 7 विकेट लिए थे. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम ने दोनों टेस्ट मैचों में स्पिनर्स की बदौलत ही कमाल किया और बड़े अंतर से दोनों मैचों पर कब्जा किया. महाराज ने पूरे मैच में जहां 9 विकेट अपने नाम किए जबकि हार्मर ने 6.

 

80 पर पूरी टीम आउट

बता दें कि बांग्लादेश की टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई तो टीम के पहले तीन विकेट आधे घंटे के भीतर ही गिर गए. ये ठीक डर्बन टेस्ट की तरह ही था जहां पूरी टीम सिर्फ 53 रन ही आउट हो गई थी. साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए यहां बांग्लादेश के सामने 413 रन का लक्ष्य रखा था. ऐसे में टीम ने 27/3 के बाद से खेल की शुरुआत की और टीम ने अपना चौथा विकेट दिन की 8वीं गेंद पर ही गंवा दिया. मुश्फिकुर रहीम ने बेहतरीन ड्राइव मारी लेकिन महाराज की गेंद पर अफ्रीकी कप्तान एल्गर ने उनका कैच ले लिया. इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने पांच रन जोड़े और फिर मिडविकेट पर वो भी कैच देकर पवेलियन चलते बने. 

 

इसके बाद क्रीज पर यासिर अली आए लेकिन चौथी गेंद पर वो भी हार्मर की गेंद पर मिडविकेट पर कैच आउट हो गए. बांग्लादेश की टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 44 रन हो चुका था. टीम ने 17 रन और 29 गेंद के भीतर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. लिटन दास ने हालांकि कुछ हद तक अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना किया और 27 रन बनाए. इस तरह उन्होंने मेहदी हसन के साथ मिलकर 25 रन की साझेदारी की लेकिन महाराज ने उन्हें काइल वीरेन के हाथों कैच आउट करवा दिया. आखिरी के तीन विकेट 7 गेंद के भीतर गिरे.

 

कमजोर दिखी बांग्लादेशी टीम

साउथ अफ्रीका ने यहां पहली पारी में 453 रन बनाए थे जिसमें टॉप से लेकर अंत तक बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन था. लेकिन सबसे ज्यादा 84 रन पहली पारी में महाराज ने ही बनाए थे. इसके बाद बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 217 पर ही ढेर हो चुकी थी. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 51 रन मुश्फिकुल रहीम ने बनाए थे. इसके अलावा तमिम, यासिर और शांतो का भी बल्ला चला लेकिन किसी भी बल्लेबाज के बीच साझेदारी न होने के कारण टीम यहां बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई थी. दूसरी पारी में अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 413 रन रखे लेकिन पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई जिसमें महाराज के 7 विकेट को कभी नहीं भुलाया जा सकता.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share