बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम पर साउथ अफ्रीका (South Africa) ने एक बड़ा धब्बा लगा दिया है. ये धब्बा पहले टेस्ट में उस वक्त लगा जब पूरी टीम सिर्फ 53 रन पर ही ऑलआउट हो गई. दोनों टीमों के बीच चल रहे पहले टेस्ट का नतीजा सामने आ गया है. बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में विदेशी जमीन पर जीत हासिल करना सीखा था लेकिन टीम यहां मात्र 53 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह टीम को 220 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के लिए ये हार इसलिए भी शर्मनाक है क्योंकि पूरी टीम सिर्फ 19 ओवर तक ही क्रीज पर टिक पाई और 8 बल्लेबाजों ने मिलकर मात्र 13 रन बनाए. यहां टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 26 रन नजमुल हुसैन शांतो ने बनाए. लेकिन जीत का पूरा श्रेय द. अफ्रीका के सिर्फ एक गेंदबाज को गया जिन्होंने 7 बल्लेबाजों को अकेले दम पर पवेलियन भेज दिया. केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने 10 ओवरों में सिर्फ 32 रन दिए और 7 विकेट अपने नाम कर रिकॉर्ड स्पेल डाला.
ADVERTISEMENT
9 साल मिली जीत
साउथ अफ्रीका की टीम के लिए ये जीत इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि टीम ने आखिरी बार डरबन पर साल 2013 में टेस्ट मैच जीता था. एलगर टीम बेहद कमजोर टीम के साथ खेल रही है क्योंकि टीम के 5 अहम खिलाड़ी आईपीएल में हैं. ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर 7 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं जहां उन्होंने पहले पारी में 4 विकेट अपने नाम किए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट हासिल किया.
दूसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर
बांग्लादेश ने इस शर्मनाक स्कोर के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. टेस्ट में टीम का ये दूसरा सबसे कम स्कोर है. वहीं डरबन में ये किसी टीम का अब तक का सबसे कम टेस्ट स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के नाम था जो 1996-97 में 66 रन का था. बांग्लादेश की टीम यहां जीत के लिए 274 रन बनाने थे लेकिन पांचवें दिन का खेल जैसे ही शुरू हुआ टीम के 3 विकेट सिर्फ 11 रन पर ही गिर गए थे. लेकिन इसके मात्र 55 मिनट बाद ही पूरी टीम ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए ये जीत एक यादगार जीत है क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं.
साउथ अफ्रीका की टीम के पास ज्यादा गेंदबाजी ऑप्शन नहीं थे इसलिए टीम ने दो स्पिनर्स को अटैक पर लगाया था. महाराज की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की जा रही है क्योंकि वो अपनी अंगुली की चोट के साथ खेल रहे थे. महाराज ने महमूदुल हसन जॉय को 4, मोमिनुल हक को 2, मुश्फिकुर रहीम को 0, लिटन दास को 2, यासिल अली को 5, तस्किन अहमद को 14 और खालेद अहमद को 0 पर पवेलियन भेजा. बांग्लादेश की आधी टीम यहां सिर्फ 16 रन पर ही पवेलियन लौट चुकी थी. साउथ अफ्रीका की टीम ने यहां पहली पारी में 367 रन बनाए थे, इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 298 रन बनाए. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम एक कदम आगे थी लेकिन दूसरी पारी में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कमाल किया और अफ्रीका की पूरी टीम को 204 रन पर ढेर कर दिया. अब बांग्लादेश के पास टक्कर देने का अच्छा मौका था लेकिन केशव महाराज के तूफान ने 7 विकेट लेकर बांग्लादेश के खेमे में हड़कंप मचा दिया और टीम 220 रन से पहला टेस्ट जीत गई.
ADVERTISEMENT