SA vs BAN : तस्कीन और तमीम के धमाल से बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका में जीती पहली वनडे सीरीज, 20 साल बाद हुआ ऐसा

साउथ अफ्रीकी (South Africa vs Bangladesh) सरजमीं पर बांग्लादेश ने खेले गए तीसरे वनडे (ODI Match) मैच में पहले घातक गेंदबाजी और उसके बाद दमदार बल्लेबाजी के चलते 141 गेंद रहते 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीकी (South Africa vs Bangladesh) सरजमीं पर बांग्लादेश ने खेले गए तीसरे वनडे (ODI Match) मैच में पहले घातक गेंदबाजी और उसके बाद दमदार बल्लेबाजी के चलते 141 गेंद रहते 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इसके साथ ही बांग्लादेश (Bangladesh) ने 20 साल बाद क्रिकेट इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका की धरती पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से फतह हासिल कर इतिहास रच डाला. बांग्लादेश (Bangladesh) की ऐतिहासिक जीत में जहां घातक गेंदबाजी करते हुए पहले तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) ने पांच विकेट लिए. वहीं उसके बाद सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के 87 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने 155 रनों के लक्ष्य को आसानी से 26.3 ओवर में हासिल कर लिया. 


अहमद की गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने 

सेंचुरियन के मैदान में साउथ अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसका पूरा फायदा बांग्लादेशी गेंदबाजों ने उठाया. साउथ अफ्रीका की सधी हुई शुरुआत रही और 46 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (39 रन) चलते बने. ऐसे में पहला विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम संभल नहीं सकी और लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के चलते उसकी पूरी टीम महज 154 रनों पर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में तस्कीन अहमद ने 9 ओवर में 35 रन पर 5 विकेट चटकाए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी वनडे मैच में पांच विकेट हॉल लेने वाले वह पहले बांग्लादेशी गेंदबाज भी बने. तस्कीन के अलावा शाकिब अल हसन ने भी दो विकेट चटकाए. 


20 साल बाद साउथ अफ्रीका में सीरीज जीता बांग्लादेश 

ऐसे में तीन मैचों की सीरीज पर 1-1 की बराबरी पर बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य था. जिसको उनकी टीम के बल्लेबाजों ने काफी आसान बना दिया और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने दमदार पारी से मैच को एकतरफा कर दिया. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम और लिटन दास के बीच 127 रनों की शतकीय ओपनिंग साझेदारी हुई और यहीं से बांग्लादेश की जीत तय हो गई. लिटन के 48 रन पर आउट होने के बाद तीन नंबर पर शाकिब अल हसन बल्लेबाजी करने उतरें और 18 रन बनाकर तमीम (87 रन) के साथ नाबाद रहे. इस तरह तीसरे वनडे मैच में 9 विकेट की जीत के साथ साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 20 साल बाद बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में जीत हासिल की. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share