ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग के 8वें सीजन में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. इसी बीच सिडनी के मैदान में गेंदबाजों का ऐसा तूफानी अंदाज देखने को मिला कि अपने ही घरेलू मैदान पर सिडनी थंडर की टीम तबाह हो गई. एडीलेड ने पहले खेलते हुए सिडनी के सामने 9 विकेट पर 139 रन बनाए थे. इसके जवाब में एडिलेड के गेंदबाजों ने कहर बरपाया और उनके गेंदबाज हेनरी और वेस आगर ने आग उगलती गेंदों से सिडनी की टीम को 15 रनों पर ही उनके मैदान की पिच पर जमींदोज कर डाला. इस तरह पुरुष टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम 15 रन पर ऑल आउट होने वाली सिडनी थंडर पहली टीम बनी.
ADVERTISEMENT
139 रन एडिलेड ने बनाए थे
गौरतलब है कि सिडनी के मैदान में एडिलेड के कप्तान पीटर सिडल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनकी टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. गेंदबाजी को मदद करने वाली पिच पर सिडनी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और एडिलेड को 139 रनों पर ही रोक दिया. एडिलेड की तरफ से सबसे अधिक 27 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 36 रनों की पारी क्रिस लिन ही खेल सके. जबकि इसके अलावा कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने भी 24 गेंद में दो चौके दो छक्के से 33 रनों की पारी खेली. जिसके चलते एडिलेड ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन बनाए. सिडनी की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट फजलहक फारूकी ने लिए. जबकि दो -दो विकेट गुरिंदर संधू, डेनियल सैम्स, और ब्रेंडन डॉगगेट ने लिए.
15 रनों पर सिमटी सिडनी
ऐसे में 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की बल्लेबाजी अपनी ही पिच पर तबाह हो गई. एडीलेड के गेंदबाजों ने शुरू से सिडनी पर दबाव बनाया और पांच रन के स्कोर तक ही उनके तीन बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. हालांकि एडिलेड के धाकड़ तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन और वेस आगर को उनके बाकी बल्लेबाज भी नहीं खेल पा रहे थे. जिसके चलते सिडनी के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं और उनकी टीम 15 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इस तरह एडिलेड को सिडनी को 15 रनों पर समेटने में सिर्फ 35 गेंद यानि 5.1 ओवर तक ही गेंदबाजी करनी पड़ी और मैच समाप्त हो गया. सिडनी के 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. जबकि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका.
124 रन से जीती एडिलेड
एडिलेड के लिए सबसे अधिक 5 विकेट हेनरी थॉर्नटन ने 2.5 ओवर गेंदबाजी करके तीन रन देकर लिए. जबकि दूसरे साथी वेस आगर ने 2 ओवर में चार रन देकर चार विकेट चटकाए. इसके अलावा एक विकेट मैथ्यू शॉर्ट ने भी लिया. इस तरह कहर बरपाती गेंदबाजी से एडिलेड ने मैच को 124 रन से अपने नाम कर डाला. बिग बैश लीग के इतिहास का भी ये सबसे कम स्कोर है.
ADVERTISEMENT