ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश टी20 लीग (Big bash League) का धमाल जारी है. जिसके बीच में ऑस्ट्रेलिया के एक धाकड़ ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन ने अपने 18 साल के क्रिकेट करियर को अब अलविदा कहने का ऐलान कर डाला है. क्रिश्चियन ने बिग बैश लीग के जारी सीजन के बीच में अपने सन्यांस का ऐलान करते हुए कहा कि ये उनका अंतिम सीजन होगा और इसके बाद वह क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं.
ADVERTISEMENT
सिडनी सिसर्स का हिस्सा हैं क्रिश्चियन
ऑस्ट्रेलिया के मूल कबीले से आने वाले क्रिश्चियन ने अपने संन्यास का ऐलान ट्विटर पर करते हुए कहा कि शुक्रवार को ही अपनी टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ प्रैक्टिस के दौरान मैने सभी को बता दिया था कि इस सीजन के अंत के बाद मैं क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरी टीम अभी और आगे तक जाएगी. इस सीजन हमारा सफर शानदार रहा है. मैंने जो भी कुछ हासिल किया है. वह सब कुछ हमेशा याद रहेगा."
150 साल बाद हुआ ऐसा
क्रिश्चियन ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी हैं और न्यू साउथ वेल्स के विराजुरी कबीले से आते हैं. उन्होंने क्रिकेट के मैदान में अनके उपलब्धियां हासिल की है. जिसमें सबसे ख़ास यह है कि साल 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर क्रिश्चियन ऑस्ट्रेलिया की एबोर्जिनल प्लेइंग इलेवन टीम के कप्तान बने थे. इस तरह करीब 150 साल बाद कबीले से आने वाला कोई खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की एबोर्जिनल प्लेइंग इलेवन का कप्तान बना था.
टी20 का धाकड़ खिलाड़ी
इसके अलावा क्रिश्चियन की बात करें तो 18 साल के करियर में उन्होंने पूरी दुनिया में अपने बल्ले की चमक बिखेरी. जिसके चलते उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़कर कुल 405 टी20 मैचों में 138.17 की स्ट्राइक रेट और दो शतक के साथ जहां कुल 5809 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने कुल 280 विकेट चटकाए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय टीम से क्रिश्चियन ने 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. जिसमें उनके नाम 118 रन और 13 विकेट दर्ज हैं. जबकि 20 वनडे मैचों में उनके नाम 273 रन और 20 विकेट दर्ज हैं. इतना ही नहीं लंबे टी20 करियर के दौरान क्रिश्चियन ने अपनी टीम के साथ दुनिया भर की टी20 लीग मिलाकर कुल 9 खिताब पर भी कब्जा जमाया.
ADVERTISEMENT