ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे खेलने वाले गेंदबाज ने ली हैट्रिक फिर भी हार गई टीम, रसेल ने जड़ा 103 मीटर का छक्का, VIDEO

बिग बैश लीग (BBL) में एक और हैट्रिक देखने को मिली है और ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल नेसेर (Michael Naser) ने की है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

बिग बैश लीग (BBL) में एक और हैट्रिक देखने को मिली है और ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल नेसेर (Michael Naser) ने की है. वो अब 8वें ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने बिग बैश लीग में हैट्रिक ली है. इस गेंदबाज ने ब्रिस्बेन के लिए खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ ये कमाल किया. बाकी के जो 7 गेंदबाज हैं जिन्होंने हैट्रिक ली है उसमें जेवियर डोहर्टी, एंड्र्यू टाय (2 बार) जोश लालोर, राशिद खान, हारिस रऊफ, गुरिंदर संधु और कैमरन बॉयस का नाम शामिल है.

 

नेसेर ने उस वक्त हैट्रिक ली जब रेनेगेड्स की टीम यहां 138 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. अपनी पहली गेंद पर उन्होंने सैम हार्पर को आउट किया. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने जेक फ्रेसर को पवेलियन भेजा. लेकिन दूसरे ओवर की पहली गेंद पर निक मैडिसन ने जैसे ही अपना विकेट गंवाया, माइकल ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली.

 

 

 

अपनी हैट्रिक बॉल के बाद नेसेर ने एक और धांसू गेंद डाली और जोनाथन वेल्स को पवेलियन भेज अपने खाते में 4 विकेट डाल लिए. 2.2 ओवर के बाद ही रेनेगेड्स की टीम का स्कोर 9 रन पर कुल 4 विकेट हो चुका था.

 

 

रसेल का तूफान
मेलबर्न रेनेगेड्स ने अगर इस मैच पर कब्जा किया तो ये सिर्फ रसेल की पारी की बदौलत हुआ. लेकिन इस मैच में रसेल ने 103 मीटर का छक्का भी मारा जिसने सभी को चौंका दिया. वहीं रसेल ने नेसेर को भी छक्का जड़ा. रसेल ने अपनी पारी में 42 गेंद पर 57 रन बनाए. इसमें उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाए. इसके अलावा अकील हुसैन और एरोन फिंच ने भी 30 और 31 रन की पारी खेलकर टीम के लिए अहम योगदान दिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share