बिग बैश लीग में पाकिस्तानी गेंदबाज बना ‘सुपरमैन’, हवा में उड़कर पकड़ा कैच, देखिए दंग करने वाला video

पाकिस्तान (Pakistan) के ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) फिलहाल होबार्ट हरिकेन्स के लिए बिग बैश लीग में खेल रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान (Pakistan) के ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) फिलहाल होबार्ट हरिकेन्स के लिए बिग बैश लीग में खेल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने मैच में एक ऐसा कैच लिया जिसे देखकर सभी दंग रह गए. ये मैच पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ था. हालांकि अंत में हरिकेन्स ने ये मुकाबला 8 रन से जीत लिया. टीम यहां 173 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 164 रन ही बना पाई.

 

शादाब का धांसू कैच
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान एरोन हार्डी 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. हार्डी ने शादाब की गेंद पर दाएं तरफ शॉट खेला लेकिन शादाब ने फुटबॉल के गोलकीपर की तरह लपककर कैच पकड़ लिया. शादाब ने उस वक्त अपने ओवर की शुरुआत की जब स्कॉर्चर्स को 12 गेंद पर 18 रन बनाने थे. शादाब ने यहां विकेट लिया और फिर सिर्फ 4 रन दिए. इस तरह फाइनल ओवर में टीम को जीत के लिए 14 रन बनाने थे.

 

 

 

शादाब ने कुल 4 ओवर फेंके और 5.50 की इकॉनमी से कुल 22 रन दिए. शादाब ने यहां बल्ले से भी कमाल किया और 17 गेंद पर 22 रन बनाए. मैथ्यू वेड जो हरिकेन्स के कप्तान थे उन्होंने 29 गेंद पर 51 रन बनाए. वहीं टिम डेविड ने 28 गेंद पर 46 रन बनाए. इस तरह हरिकेन्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 172 रन बनाए.

 

फाफ डुप्लेसी स्कॉर्चर्स की तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने 16 गेंद पर 32 रन बनाए. पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान यहां 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे. उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. स्कॉर्चर्स की टीम यहां लगातार विकेट गंवा रही थी लेकिन वो टीम के विकेटकीपर जोस इंग्लिस थे जिन्होंने अपनी धमाकेदार पारी जारी रखी और 37 गेंद पर 62 बना दिए.  लेकिन अंत में कोई भी बल्लेबाज यहां कमाल नहीं दिखा पाए गेंदबाजी में झाय रिचर्डसन ने 8 रन से टीम को जीत दिला दी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share