बेटे की गेंद पर छक्‍का लगा तो पिता ने लपका कैच, मैदान पर दिखा गजब का नजारा, Video हुआ वायरल

एडिलेड स्ट्राइकर्स के लियम हास्केट को ब्रिसबेन हीट के खिलाफ बीबीएल मुकाबले में छक्का पड़ा और उनके पिता ने स्टैंड में गेंद पकड़ ली.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

लियम ने खाया छक्‍का तो पिता ने लपकी गेंद

Highlights:

बिग बैश लीग में दिखा गजब का नजारा.

लियम हास्‍केट को पड़ा छक्‍का.

स्‍टैंड में उनके पिता ने लपका गेंद.

बिग बैश लीग  2024-25 में गजब का नजारा दिखा. जिस गेंद पर बेटे को छक्‍का पड़ा, उसे पिता ने लपक लिया. क्रिकेट में ऐसा नजारा शायद ही इससे पहले कभी दिखा हो. बिग बैश लीग के 31वें मुकाबले में एडिलेड स्‍ट्राइकर्स और ब्रिस्‍बेन हीट की टीम आमने सामने थी. ये मुकाबला एडिलेड स्‍ट्राइकर्स के तेज गेंदबाज लियम हास्‍केट का डेब्‍यू मैच था. अपने डेब्‍यू मैच में लियम ने तीन ओवर में 14.33 की इकॉनमी से 43 रन दिए.

इस दौरान उन्‍हें दो सफलता भी मिली. लियम ने अपने स्‍पेल में चार छक्‍के छाए. इस छक्‍का उन्‍हें नाथन मैकस्‍वीनी ने जड़ा. जिसे स्‍टैंड में बैठे लियम के पिता ने लपका.लियम की गेंद पर मैकस्‍वीनी ने लेग साइड की तरफ हवा में बड़ा शॉट लगाया. गेंद बाउंड्री पार चली गई थी. इस दौरान स्‍टैंड में बैठे में बैठे लियम के पिता ने गेंद को लपक लिया. हालांकि वो इस दौरान थोड़े नाराज जरूर दिखाई दिए. बेटे की गेंद पर छक्‍का लगने से वो निराश थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

एडिलेड की शानदार जीत

मुकाबले की बात करें एडिलेड ने 56 रन से मुकाबला जीता. पहले बैटिंग करते हुए एडिलेड ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए, जो इस लीग के इतिहास  का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर भी रहा . कप्‍तान मैथ्‍यू शॉर्ट ने 54 गेंदों में 109 रन बनाए. इस दौरान उन्‍होंने 10 चौके और सात छक्‍के लगाए.  उनके अलावा क्रिस लिन ने 20 गेंदों में 47 रन और एलेक्‍स रॉस ने 19 गेंदों में 44 रन बनाए.

252 रन के टार्गेट के जवाब में उतरी बिस्‍बेन हीट 20 ओवर में 195 रन पर ऑलआउट हो गई. ब्रिस्‍बेन के लिए सबसे जयादा 43 रन मैकस्विनी ने बनाए. डार्सी शॉर्ट ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट लिए.उन्‍होंने 3 ओवर में 15 रन पर चार विकेट लिए.

ये भी पढ़ें

'गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ की हैसियत नहीं कि कोहली को कुछ कहे', विराट की खराब फॉर्म पर टीम इंडिया के पूर्व कोच ने सपोर्ट स्टाफ को लताड़ा, कहा - रवि शास्त्री ने उनको...

ICC इस नियम में करने वाला है बदलाव, बॉलर्स की होने वाली है मौज, ODI-T20I क्रिकेट पर पड़ेगा असर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share