ICC इस नियम में करने वाला है बदलाव, बॉलर्स की होने वाली है मौज, ODI-T20I क्रिकेट पर पड़ेगा असर

ICC इस नियम में करने वाला है बदलाव, बॉलर्स की होने वाली है मौज, ODI-T20I क्रिकेट पर पड़ेगा असर
आईसीसी वाइड बॉल के नियम में बदलाव पर काम कर रही है.

Story Highlights:

बल्लेबाज गेंदबाजों की लाइन व लैंथ बिगाड़ने के लिए ऐनवक्त पर क्रीज में हरकत करते हैं.

वनडे और टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज आखिरी समय पर आगे-पीछे होकर वाइड हासिल करते हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल एक ऐसे क्रिकेट नियम में सुधार पर काम कर रही है जिससे आने वाले समय में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. साथ ही बल्लेबाजों को मिलने वाला फायदा कम हो सकता है. यह बदलाव वाइड गेंद के नियम में देखने को मिल सकता है. आईसीसी क्रिकेट कमिटी में शामिल साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर रहे शॉन पोलक ने यह खुलासा किया है. उनका कहना है कि कमिटी वाइड गेंद पर गेंदबाजों को छूट देने पर काम कर रही है. अभी जो नियम है वह बल्लेबाजों को मदद करता है और गेंदबाजों के लिए काफी सख्त है. वर्तमान में वनडे और टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाज गेंदबाजों की लाइन व लैंथ बिगाड़ने के लिए ऐनवक्त पर क्रीज में हरकत करते हैं और इसके जरिए उनसे वाइड मिल जाती है. 

टी20 क्रिकेट आने के बाद से बल्लेबाज क्रीज का काफी इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन वाइड के नियम अभी भी परंपरागत ही हैं. ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज ऑफ साइड की तरफ चला जाता है तब भी बॉलर को सफेद लाइन के अंदर ही गेंद फेंकनी होती है. इससे बाहर हो जाने पर उसे वाइड दे दिया जाता है.

शॉन पोलक बोले- बॉलर्स की मदद करनी होगी

 

51 साल के इस दिग्गज ने कहा कि गेंदबाज को रन अप के दौरान पता होना चाहिए कि वह वहां पर गेंदबाजी करा रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह क्यों दौड़ रहे हैं और कहां बॉल कर रहे हैं. एक बॉलर गेंदबाजी करने के दौरान अपने गेम प्लान में कैसे बदलाव कर सकता है. उसे साफ पता होना चाहिए कि वह कहां गेंद फेंक सकता है. इसलिए यह पाइपलाइन में है और हम सब चर्चा कर रहे हैं. हमें गेंदबाजों की थोड़ी मदद करनी होगी.'