इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल एक ऐसे क्रिकेट नियम में सुधार पर काम कर रही है जिससे आने वाले समय में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. साथ ही बल्लेबाजों को मिलने वाला फायदा कम हो सकता है. यह बदलाव वाइड गेंद के नियम में देखने को मिल सकता है. आईसीसी क्रिकेट कमिटी में शामिल साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर रहे शॉन पोलक ने यह खुलासा किया है. उनका कहना है कि कमिटी वाइड गेंद पर गेंदबाजों को छूट देने पर काम कर रही है. अभी जो नियम है वह बल्लेबाजों को मदद करता है और गेंदबाजों के लिए काफी सख्त है. वर्तमान में वनडे और टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाज गेंदबाजों की लाइन व लैंथ बिगाड़ने के लिए ऐनवक्त पर क्रीज में हरकत करते हैं और इसके जरिए उनसे वाइड मिल जाती है.
पोलक ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'मैं किसी चीज पर काम कर रहा हूं. मैं निश्चित रूप से आईसीसी क्रिकेट कमिटी का हिस्सा हूं और हम वाइड पर गेंदबाजों को थोड़ी छूट देने के बारे में सोच रहे हैं. मुझे लगता है कि अभी उन पर काफी सख्ती है. अगर कोई बल्लेबाज आखिरी समय पर आगे-पीछे होता है मुझे यह समझ नहीं आता. मुझे लगता है कि एक गेंदबाज को रन अप की शुरुआत में यह जानने की जरूरत है कि वह कहां गेंदबाजी कर सकता है. मैं इसमें थोड़ा बदलाव करना चाहता हूं.'
टी20 क्रिकेट आने के बाद से बल्लेबाज क्रीज का काफी इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन वाइड के नियम अभी भी परंपरागत ही हैं. ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज ऑफ साइड की तरफ चला जाता है तब भी बॉलर को सफेद लाइन के अंदर ही गेंद फेंकनी होती है. इससे बाहर हो जाने पर उसे वाइड दे दिया जाता है.
शॉन पोलक बोले- बॉलर्स की मदद करनी होगी
51 साल के इस दिग्गज ने कहा कि गेंदबाज को रन अप के दौरान पता होना चाहिए कि वह वहां पर गेंदबाजी करा रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह क्यों दौड़ रहे हैं और कहां बॉल कर रहे हैं. एक बॉलर गेंदबाजी करने के दौरान अपने गेम प्लान में कैसे बदलाव कर सकता है. उसे साफ पता होना चाहिए कि वह कहां गेंद फेंक सकता है. इसलिए यह पाइपलाइन में है और हम सब चर्चा कर रहे हैं. हमें गेंदबाजों की थोड़ी मदद करनी होगी.'
- टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या गड़बड़ी की? BCCI ने बुलाई रिव्यू मीटिंग, रोहित शर्मा-गौतम गंभीर से मांगा जाएगा जवाब
- Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया पर भारी मुसीबत, बुमराह सहित इन चार तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से बढ़ी टेंशन