भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. इससे 10 साल बाद उसके हाथों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी छिन गई. भारत की यह टेस्ट में लगातार दूसरी हार है. इससे पहले घर में उसे न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. इन नतीजों के चलते भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो गई. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नतीजे पर रिव्यू मीटिंग कर रहा है. 11 जनवरी को मुंबई में यह मीटिंग होगी जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा शामिल रहेंगे और उन्हें हार के कारण बताने होंगे. इस दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और जॉइंट सेक्रेटरी देवजीत सैकिया मौजूद होंगे.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई इस पर विचार करेगी कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत कहां पीछे रह गया. आखिर क्या कारण रहे कि लगातार दो टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी. इस दौरान टीम सेलेक्शन को लेकर भी सवाल-जवाब होगा. माना जा रहा है कि रोहित, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट भविष्य पर भी विचार किया जा सकता है. ये दोनों टेस्ट में लगातार नाकाम रहे हैं. इस वजह से भारत के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है.
रोहित शर्मा-विराट कोहली का कमजोर प्रदर्शन
रोहित ऑस्ट्रेलिया में पांच पारियों में 31 रन बना सके थे तो विराट नौ पारियों में 190 रन. क्या इन दोनों को आगे भी बरकरार रखा जाएगा या फिर नए चेहरों के साथ आगे बढ़ा जाएगा. इस बारे में रिव्यू मीटिंग पर चर्चा हो सकती है. हालांकि रोहित-कोहली के वनडे करियर पर अभी कोई संकट नहीं है. दोनों का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तय है.
भारत का टेस्ट में लगातार खराब खेल
भारत को 12 साल में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी. न्यूजीलैंड ने उसे हराकर ऐसा किया था. भारतीय खिलाड़ी घरेलू हालात और स्पिन की मददगार पिचेज पर भी घुटने टेक बैठे थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जहां पर उसने पिछले दो दौरों पर टेस्ट सीरीज जीती थी वहां भी टीम इंडिया एकजुट खेल दिखाने में नाकाम रही थी. पर्थ में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम को जीत मिली लेकिन इसके बाद आखिरी चार टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने उसे कोई मौका नहीं दिया.
- Champions Trophy के लिए टीम इंडिया के ऐलान में होगी देरी! BCCI को इस वजह से खिलाड़ी चुनने में लग रहा समय
- Champions Trophy से पहले धमाका, विस्फोटक बल्लेबाज ने छोड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट, कहा- मुझे बड़ा झटका लगा...