Champions Trophy से पहले धमाका, विस्फोटक बल्लेबाज ने छोड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट, कहा- मुझे बड़ा झटका लगा...

Champions Trophy से पहले धमाका, विस्फोटक बल्लेबाज ने छोड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट, कहा- मुझे बड़ा झटका लगा...

Highlights:

तमीम इकबाल बांग्लादेश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से हैं.

तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 15,249 इंटरनेशनल रन बनाए.

तमीम इकबाल ने जुलाई 2023 में भी संन्यास लिया था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के संन्यास का सिलसिला जारी है. न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के बाद अब बांग्लादेश के धाकड़ बल्लेबाज तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए संन्यास की जानकारी दी. तमीम बांग्लादेश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से हैं. उन्होंने जुलाई 2023 में भी संन्यास लिया था लेकिन एक दिन बाद ही फैसला बदल दिया था. तमीम सितंबर 2023 के बाद से बांग्लादेश के लिए नहीं खेले थे. उन्हें वर्ल्ड कप 2023 की बांग्लादेश स्क्वॉड में नहीं चुना गया था. शाकिब अल हसन के साथ खटपट के चलते वे टीम से बाहर थे.

तमीम ने 243 वनडे मुकाबले खेले जिनमें 36.65 की औसत से 8357 रन बनाए थे. 14 शतक और 56 अर्धशतक इस फॉर्मेट में लगाए थे. वहीं 70 टेस्ट में 5134 और 78 टी20 में 1758 रन बनाए. उन्हें 2007 में महज दो वनडे खेलने के बाद बांग्लादेश की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया था. वहां पर भारत के खिलाफ मैच में फिफ्टी लगाई और बांग्लादेश को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. 

तमीम इकबाल ने संन्यास क्यों लिया

 

तमीम ने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, 'मैं काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हूं. यह दूरी कभी भर नहीं पाएगी. मेरे इंटरनेशनल क्रिकेट के अध्याय का अंत होता है. काफी समय से इस बारे में सोच रहा था. अब चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट आगे है, मैं नहीं चाहता कि मेरे बारे में विचार किया जाए और टीम का ध्यान भटके. मैंने खुद को काफी समय पहले बांग्लादेश बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से हटा लिया था. संन्यास लेने या खेलने का फैसला खिलाड़ी का खुद का होता है. अब मुझे लगता है कि मेरा समय आ गया है. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने मुझसे वापस आने को कहा था. सेलेक्शन कमिटी से भी बात हुई. लेकिन मैंने अपने दिमाग की सुनी.'

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले छह खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के भी तीन क्रिकेटर शामिल

तमीम ने 2023 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश टीम से बाहर किए जाने के दर्द को याद किया. उन्होंने लिखा, '2023 वर्ल्ड कप से पहले जो कुछ हुआ उससे मुझे बड़ा झटका लगा क्योंकि मैं क्रिकेट की वजह से टीम से बाहर नहीं था. जहां भी मैं जाता हूं कई क्रिकेट फैंस मुझसे कहते हैं कि वे फिर से नेशनल टीम में देखना चाहते हैं. मेरा बेटा कभी सीधे मुझसे नहीं कहता लेकिन बार-बार अपनी मां को बताता है. वह चाहता है कि फिर से देश की जर्सी में खेलूं. फैंस को निराश करने के लिए माफी चाहता हूं. मेरे बेटे, जिस दिन तुम बड़े हो जाओगे, तुम अपने पिता को समझोगे.'

ये भी पढ़ें