BBL: 23 साल के बल्लेबाज ने ठोका फाइनल में सबसे तेज शतक, 11 छक्के उड़ाकर डेविड वॉर्नर की सिडनी थंडर का निकाला दम, होबार्ट हरिकेंस को पहली बार बनाया चैंपियन

होबार्ट हरिकेंस ने पहली बार बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया. उसने बीबीएल 2024-25 के फाइनल में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सिडनी थंडर को सात विकेट से धूल चटाई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मिचेल ओवन ने होबार्ट हरिकेंस को BBL विजेता बनाया.

Highlights:

होबार्ट हरिकेंस को जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य मिला था.

मिच ओवन ने बिग बैश लीग में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक उड़ाया.

होबार्ट हरिकेंस को इससे पहले दो बार बिग बैश लीग फाइनल में हार मिली थी.

होबार्ट हरिकेंस ने पहली बार बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया. उसने बीबीएल 2024-25 के फाइनल में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सिडनी थंडर को सात विकेट से धूल चटाई. होबार्ट ने ओपनर मिचेल ओवन (108) के तूफानी शतक के बूते 35 गेंद पहले ही 183 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. ओवन ने बिग बैश लीग के इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक उड़ाया जो 39 गेंद में बनाया. उन्होंने 42 गेंद में छह चौकों और 11 छक्कों की मदद से 108 रन की पारी खेली और होबार्ट को आसानी से जीत दिला दी. वे बिग बैश लीग फाइनल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज भी बने. इससे पहले सिडनी ने जेसन सांघा (67) और वॉर्नर (48) के दम पर सात विकेट पर 182 का स्कोर खड़ा किया था. होबार्ट को इससे पहले दो बार फाइनल में हार मिली थी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट और ओवन ने पहले ही ओवर से इरादे जाहिर कर दिए. नाथन मैकएंड्रयू के पहले ओवर से 23 रन गए. इसमें ओवन ने एक छक्का और दो चौके लगाए और नौ रन एक्स्ट्रा से आए. इसके बाद तो ओवन को रोकना मुश्किल हो गया. उन्होंने 16 गेंद में अर्धशतक उड़ा दिया जो फाइनल में सबसे तेज और बीबीएल इतिहास में तीसरा सबसे तेज रहा. ओवन के धमाकेदार खेल से होबार्ट ने छह ओवर में ही 98 रन बोर्ड पर टांग दिए. सात ओवर में स्कोर 109 रन हो गया और इसी पर सिडनी को पहली कामयाबी मिली. जेसन सांघा ने पांच गेंद में केलब ज्वेल (13) और निखिल चौधरी (1) को आउट किया लेकिन ओवन के तूफानी खेल के चलते सिडनी को वापसी का मौका नहीं मिला. 

मिचेल ओवन ने ठोका संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक

 

ओवन ने 39 गेंद में शतक ठोककर बीबीएल में संयुक्त रूप से सबसे तेज सैकड़ा लगाया. उनसे पहले यह कमाल क्रेग सिमंस ने किया था. शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही ओवन आउट हो गए. वे छह चौकों व 11 छक्कों से 108 रन बनाने के बाद टॉम एंड्रयूज का शिकार बने. इसके बाद बेन मैक्डरमॉट (18) और मैथ्यू वेड (32) ने मिलकर टीम को जीत दिला दी.

 

सिडनी की बैटिंग में क्या हुआ

 

सिडनी ने पहले बैटिंग करते हुए सांघा और वॉर्नर की पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी के जरिए जोरदार शुरुआत हासिल की. इन दोनों बल्लेबाजों ने 10.2 ओवर में यह रन जोड़े. वॉर्नर 32 गेंद में 48 रन बनाने के बाद होबार्ट के कप्तान नाथन एलिस के शिकार बने. इसके बाद सिडनी की बैटिंग लय बरकरार नहीं रख सकी. मैथ्यू गिल्क्स (0), सैम बिलिंग्स (20), ओलिवर डेविस (26) और क्रिस ग्रीन (16) जल्दी-जल्दी आउट हो गए. हालांकि सांघा ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को 182 रन तक पहुंचाने में मदद की. सांघा ने पांच चौके व दो छक्के लगाए. सिडनी की ओर से राइली मेरेडिथ और एलिस ने तीन-तीन शिकार किए.

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share