'14 गेंदों में 68 रन जड़कर' तोड़ा 7 साल का पुराना रिकॉर्ड, मात्र 12 रन के भीतर ही 6 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। बिग बैश लीग में धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं. कॉलिन मुनरो की रिकॉर्ड तोड़ पारी की बदौलत आज पर्थ स्कॉर्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स पर 49 रनों से जीत हासिल कर ली. न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज की तूफानी पारी के गवाह स्टेडियम में बैठे सभी फैंस बने जिन्होंने मुनरो के 73 गेंदों में 114 रनों की पारी देखी. इस पारी की बदौलत मुनरो ने अब स्कॉर्चर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रेग सिमन्स के नाम था जिन्होंने आज से 7 साल पहले 112 रनों की पारी खेली थी. बता दें कि मुनरो ने अपनी पारी में सिर्फ चौके और छ्क्के से ही 68 रन बटोरे.

 

स्ट्राइकर्स ने दो बार दिया जीवनदान
स्कॉर्चर्स की टीम 1 विकेट खोकर 195 रन बन पाई जिसके जवाब में एडिलेड ने सिर्फ 146 रन ही बनाए. मुनरो ने ओपनर कैम बैनक्रॉफ्ट के साथ मिलकर स्कॉर्चर्स की तरफ से चौथी सर्वाधिक साझेदारी का भी रिकॉर्ड बनाया. दोनों बल्लेबाजों ने 93 गेंदों में 132 रनों की साझेदारी की जिसमें बैनक्रॉफ्ट ने 37 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. 34 साल के बल्लेबाज को स्ट्राइकर्स ने दो बार जीवनदार दिया. वहीं कई अंपायर के फैसले मुनरो के पक्ष में गए. ऐसे में मुनरो ने इसका पूरा फायदा उठाया और 8 चौके और 6 छक्के जड़े. मुनरो का ये 5वां शतक था लेकिन बीबीएल में पहला जबकि स्कॉर्चर की तरफ से किसी खिलाड़ी द्वारा चौथा. 


स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज नहीं दिखा पाए कमाल
स्ट्राइकर्स के ओपनर्स मैट शॉर्ट ने 47 गेंदों में 63 रन बनाए. वहीं थॉमस केली ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए. ऐसे में एक भी बल्लेबाज टीम को जिताने में नाकामयाब रहा. पर्थ के विकेट लेने वाले गेंदबाज एंड्र्यू टाई ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने खाते में 3 विकेट डाले तो वहीं जेसन बेहरनडॉर्फ ने भी 3 विकेट लिए. स्ट्राइकर्स ने कई एक्स्ट्रा रन दिए जिसमें कुल 18 रन शामिल हैं. सिडल को जहां पहले 4 ओवरों में कुल 46 रन पड़े तो वहीं राशिद खान को 4 में 40 रन. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपने 6 विकेट मात्र 12 रन के भीतर गंवा दिए.

 

बता दें कि एडिलेड स्ट्राकर्स के गेंदबाजों के लिए ये मैच किसी बुरे सपने जैसा रहा. मुनरो ने किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और लगातार अटैक जारी रखा. एक भी गेंदबाज यहां विकेट नहीं ले पाया. पर्थ स्कॉर्चर्स का जो एक विकेट गिरा वो भी बैनक्रॉफ्ट का था जो रन आउट हुए थे. ऐसे में 6 गेंदबाजों ने मुनरो को आउट करने की अपनी भरपूर कोशिश की लेकिन एक भी गेंदबाज उनकी बल्लेबाजी को भेद नहीं पाया.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share