राशिद का कहर: चार गेंद खेलकर जड़े दो छक्‍के, फिर 18 गेंदों में छह विकेट लेकर BBL में मचाया तहलका

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ब्रिसबेन. अफगानिस्‍तान के स्‍टार खिलाड़ी राशिद खान दुनिया के जिस भी हिस्‍से में खेलते हैं, अपना प्रभाव अलग से ही छोड़ देते हैं. चाहे गेंद हो, बल्‍ला या फिर फील्डिंग हर विभाग में अपना सबकुछ झोंक देते हैं. बिग बैश लीग में बुधवार को खेले गए मुकाबले में उनका ऐसा ही हैरतअंगेज रूप देखने को मिला. पहले तो उन्‍हें बल्‍ले से सिर्फ चार गेंदें मिलीं जिसमें उन्‍होंने शुरुआती दो गेंदों पर ही दो छक्‍के जड़ डाले और इसके बाद जब गेंद हाथ में आई तो 18 गेंदों में छह विकेट लेकर तहलका मचा दिया. उनके करिश्‍माई प्रदर्शन की बदौलत एडिलेड स्‍ट्राइकर्स ने ब्रिसबेन हीट को 71 रनों के बड़े अंतर से मात दी. एडिलेड के चार विकेट पर 161 रनों के जवाब में ब्रिसबेन की टीम 15 ओवर में 90 रनों पर ढेर हो गई.  

 

हर खिलाड़ी ने दिया योगदान 
इस मैच में एडिलेड स्‍ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और चार विकेट पर 161 रनों का स्‍कोर खड़ा किया. टीम के लिए किसी ने भी बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन दिलचस्‍प बात ये रही कि हर खिलाड़ी के सहयोग से टीम ने चुनौतीपूर्ण स्‍कोर खड़ा किया. इनमें सबसे ज्‍यादा 35 रन जेक वेदराल्‍ड ने 31 गेंदों पर बनाए. उनके अलावा थॉमस केली ने 16 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए तो मैथ्‍यू शॉर्ट ने 19 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली. हेनरी हंट ने 26 गेंदों पर 25 और जोनाथन वेल्‍स ने 24 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया. इस दौरान राशिद खान ने भी चार गेंदों पर 13 रन की तेजतर्रार पारी खेली.

 

राशिद के आगे सब फेल  
लक्ष्‍य आसान नहीं था और जब सामने राशिद खान हो तो और मुश्किल होना भी तय था. यही वजह रही कि पूरी टीम 15 ओवर के खेल में 90 रनों पर सिमट गई. राशिद खान अपने पहले ओवर में कोई विकेट नहीं ले सके लेकिन इसके बाद अगले तीन ओवर में उन्‍होंने छह बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. ब्रिसबेन हीट की ओर से सिर्फ तीन ही बल्‍लेबाज दहाई तक पहुंच सके. राशिद खान ने सैम हेजलेट, जेक लेहमैन, विल प्रेस्‍टविज, मैथ्‍यू कुहनेमान, मुजीब उर रहमान और लियाम गुथरी को आउट किया. इस दौरान एक ओवर में तीन विकेट भी गिरे जिनमें एक रनआउट भी था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share