Gujarat Titans ने जिस नौसिखिए पर बरसाए 10 करोड़ , उस गेंदबाज ने 11 साल बाद इस टीम को बनाया BBL चैंपियन

Big Bash League final, Brisbane Heat vs Sydney Sixers: गुजरात टाइटंस के 10 करोड़ के खिलाड़ी ने ब्रिस्‍बेन हीट का एक दशक का लंबा इंतजार खत्‍म कर दिया. 

Profile

किरण सिंह

ब्रिस्‍बेन हीट की खिताबी जीत का जश्‍न मनाते स्‍पेंसर जॉनसन

ब्रिस्‍बेन हीट की खिताबी जीत का जश्‍न मनाते स्‍पेंसर जॉनसन

Highlights:

Sydney Sixers को हराकर Brisbane Heat बनी Big Bash League चैंपियन

Gujarat Titans के 10 करोड़ के खिलाड़ी Spencer Johnson बने प्‍लेयर ऑफ द मैच

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titan) ने पिछले महीने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्‍शन में जिस नौसिखिए पर 10 करोड़ रुपये लुटाए थे, उस गेंदबाज ने धमाल मचा दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) को दिसंबर में गुजरात ने 10 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. जबकि उनके पास कुल तीन इंटरनेशनल मैचों का ही अनुभव है. इसके बावजूद फ्रेंचाइजियों के बीच उनके लिए कड़ी टक्‍कर चली और गुजरात ने अपनी तिजोरी खोल दी. अब जॉनसन ने बिग बैश लीग (BBL) के फाइनल में दिखा दिया कि आखिर क्‍यों आईपीएल ऑक्‍शन में उनकी भारी डिमांड थी. 

 

बीबीएल के फाइनल में बुधवार को ब्रिस्‍बेन हीट और सिडनी सिक्‍सर्स की टीम आमने-सामने थी और इस मुकाबले में जॉनसन ने गेंद से तबाही मचाते हुए ब्रिस्‍बेन को 11 साल बाद बीबीएल चैंपियन बना दिया. ब्रिस्‍बेन ने सिडनी को 54 रन के बड़े अंतर से हराया. फाइनल में ब्रिस्‍बेन की टीम पहले बल्‍लेबाजी करने मैदान पर उतरी. जॉश ब्राउन की फिफ्टी और मैट रेनशॉ के 40 रन के दम पर ब्रिस्‍बेन ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाए. कप्‍तान नाथन ने 33 और मैक्‍स ब्रायंट ने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्‍लेबाज दोहरे अंक को पार भी नहीं कर पाया. सीन एबॉट ने 32 रन पर चार विकेट लिए. 

 

सिडनी की टीम ऑलआउट

167 रन के टारगेट के जवाब में उतरी सिडनी सिक्‍सर्स का ट्रॉफी घर ले जाने का ख्वाब जॉनसन ने तोड़ दिया और पूरी टीम को ही 17.3 ओवर में 112 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. जॉनसन की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे सिर्फ मोइजेस हेनरिक्स ही सबसे ज्‍यादा 25 रन बना पाए. सलामी बल्‍लेबाज जैक एडवर्ड्स, जॉश फिलिप, हेडन और बेन ड्वारशुइस को प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे जॉनसन ने अपना शिकार बनाया. उन्‍होंने 26 रन देकर चार विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

रेहान को वीज़ा मिला तो बशीर को क्यों नहीं मिला? क्या है विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों के लिये नियम?

Rohit Sharma Press Conference : विराट कोहली के टेस्ट से हटने पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- यंग खिलाड़ियों को मौका कब मिलेगा?

IND vs ENG: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड ने किया मजबूत प्लेइंग 11 का ऐलान, पहली बार इस स्पिनर को मिली जगह, 5वें नंबर पर खेलेगा सबसे घातक बल्लेबाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share