विराट कोहली (Virat kohli) इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से हट गए हैं. 25 जनवरी से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का ओपनिंग मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इससे पहले सोमवार को कोहली सीरीज के शुरुआती दो मैचों से हट गए थे. बीसीसीआई ने बताया कि कोहली निजी कारणों की वजह से हटे हैं. कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम में शामिल किया गया.
हैदराबाद टेस्ट से पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से कोहली को लेकर सवाल पूछा गया. उनके हटने से टीम का प्लान प्रभावित हुआ. जिस पर कप्तान ने बड़ा बयान दिया. कप्तान ने कहा कि अनुभवी प्लेयर्स को बाहर करना आसान नहीं होता. हमने इसके बारे में काफी सोचा. यंग प्लेयर्स को मौका कब मिलेगा? अनुभवी प्लेयर को बाहर किया जाए या नहीं. उस पर विचार ना करना मुश्किल होता है. उनके अनुभव को नजरअंदाज करना मुश्किल है.
रन बनाने वालों का स्वागत
कप्तान ने कहा कि अगर आपको अपने सेट अप में कुछ प्लेयर्स को शामिल करना है तो आप उन्हें मुश्किल परिस्थितियों में उजागर नहीं करना चाहते. कप्तान ने साथ ही ये भी क्लीयर कर दिया है कि किसी के लिए भी टीम के दरवाजे बंद नहीं हुए है. अगर वो रन बनाते हैं तो सेट अप में उनका स्वागत किया जाएगा. रोहित ने कहा कि बाकी प्लेयर्स की तरफ देखना भी अहम हैं.
2nd टेस्ट: फरवरी 2-6, 2024 (विशाखापट्टनम)
3rd टेस्ट: फरवरी 15-19, 2024 (राजकोट)
4th टेस्ट: फरवरी 23-27, 2024 (रांची)
5th टेस्ट: फरवरी 7-11, 2024 (धर्मशाला)
ये भी पढ़ें-