T20 : इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने ठोका शतक, 7 छक्के-12 चौके से 119 रन कूट टीम को 122 रनों से दिलाई जीत

कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) में इंग्लैंड के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी एलेक्स हेल्स ने 119 रनों की पारी से जमैका को मैच जिता डाला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

कैरेबियन प्रीमियर लीग में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलेक्स हेल्स ने जड़ा शतकहेल्स ने 57 गेंदों में खेली 119 रनों की नाबाद पारीजमैका ने हेल्स की पारी से सेंट लूसिया को 122 रनों से हराया

वेस्टइंडीज की सरजमीं पर इन दिनों टी20 कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) का रोमांच जारी है. जिसमें इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप 2022 विजेता खिलाड़ी एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने बल्ले से बवाल काट डाला. इसी साल अगस्त माह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके 34 साल के हेल्स ने 57  गेंदों पर 12 चौके और सात छक्के से 119 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम जमैका ने 20 ओवरों में सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ 5 विकेट पर 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

 

हेल्स ने जड़ा धमाकेदार शतक

 

प्रोविडेंस में खेले जाने वाले लीग के 29वें मैच में सेंट लूसिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में जमैका के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए हेल्स ने बल्ले से बवाल काट डाला. जमैका की शुरुआत सही नहीं रही और एक समय उसके 84 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद पाकिस्तान के इमाद वसीम ने हेल्स का साथ निभाया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 116 रनों की विशाल साझेदारी हुई. तभी वसीम 24 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 41 रन बनाकर चलते बने. जबकि हेल्स अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 57 गेंदों में 12 चौके व सात छक्के से 119 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे जमैका ने 20 ओवरों के अंत तक 5 विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया. सेंट लूसिया के लिए सबसे अधिक दो विकेट रोस्टेन चेस ने लिए.

 

79 पर सिमटी सेंट लूसिया 


वहीं 202 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत सही नहीं और उसके 7.2 ओवर तक ही 49 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर चुके थे. यहां से सिकंदर रजा की कप्तानी वाली सेंट लूसिया वापसी नहीं कर सकी और पूरी टीम पहाड़ जैसे 202 रनों के आगे 79 रनों पर सिमट गई और उसे 122 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जमैका के लिए क्रिस ग्रीन ने चार ओवर के स्पेल में 15 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड की घोषणा, 24 साल के खिलाड़ी के लिए आतिशी बल्लेबाज को किया बाहर, देखिए पूरी टीम
Asia Cup Final Wobble Seam: पाकिस्तानी बॉलर ने 13 साल पहले ईजाद की थी वो गेंद जिससे मोहम्मद सिराज ने ढाया कहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share