6 बार IPL जीतने वाला CSK का धुरंधर जाएगा वेस्टइंडीज, इस टी20 लीग में खेलने वाल बनेगा दूसरा भारतीय

आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स से जीतने वाले अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) अब वेस्टइंडीज रवाना होने को तैयार हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 में 5वीं बार जबकि अपने आईपीएल करियर में कुल 6 बार खिताब जीतने वाले अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) अब वेस्टइंडीज रवाना होने को तैयार हैं. 37 साल की उम्र में आईपीएल 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास का ऐलान करने के बाद अब रायडू विदेशों में होने वाली टी20 लीग्स का हिस्सा बनना चाहते हैं. इस कड़ी में उन्होंने वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियाई प्रीमियर लीग के आगामी 2023 सीजन में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से खेलने का फैसला किया है. अगर बीसीसीआई की तरफ से कोई अड़चन नहीं आती है तो रायडू इस लीग में खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

 

अमेरिका की लीग से क्यों नाम ले लिया था वापस ?


रायडू ने चेन्नई के लिए आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद भारत में होने वाले आईपीएल से संन्यास ले लिया. जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही वह दूरी बना चुके थे. इसके बाद रायडू ने अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट में चेन्नई की फ्रेंचाइजी वाली ही टैक्सस सुपर किंग्स टीम से खेलने के मन बनाया था. लेकिन रायडू ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस लीग से नाम वापस ले लिया था. मगर इसके पीछे की वजह रायडू के संन्यास के बाद बीसीसीआई के एक नियम को भी माना गया. 7 जुलाई को बोर्ड ने रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए नियम सबके सामने रखा था कि रिटायर्ड खिलाड़ी संन्यास के एक साल बाद ही विदेशी लीग्स में खेल सकते हैं. एक साल के कूलिंग पीरियड की बात रखी गई थी. मगर इसे लागू नहीं किया गया था.

 

20 साल बाद जाएंगे वेस्टइंडीज 


अब रायडू के आड़े अगर बीसीसीआई का ये नियम नहीं आता है. जिस पर अभी बात चल रही है तो कैरेबियाई प्रीमियर लीग में प्रवीण तांबे के बाद खेलने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. रायडू इससे पहले साल 2002-03 में इंडिया ए की तरफ से खेलने के लिए वहां गए थे. जिसके बाद अब रायडू पहली बार इन पिचों पर खेलते हुए नजर आएंगे. रायडू ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स से जुड़ने पर कहा कि मैं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हूं. मैं आगामी सीपीएल 2023 में टीम के लिए सकारात्मक योगदान देने का इंतजार कर रहा हूं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान टीम में नहीं मिली जगह तो बिफरा ये PAK गेंदबाज, सुना डाली खरी-खोटी

Shakib Al Hasan : बांग्लादेश के तीसरी बार कप्तान बने शाकिब अल हसन, एशिया कप और वर्ल्ड कप होंगी निगाहें
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share