CPL 2023 Final: 44 साल की उम्र में कप्तान इमरान ताहिर का धमाल, नाइट राइडर्स को रौंदकर वॉरियर्स को बनाया चैंपियन

5 बार फाइनल हारने के बाद आखिरकार गयाना अमेजन वॉरियर्स कैरेबियन प्रीमियर लीग की चैंपियन बनने में सफल हो गई. गयाना ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

गयाना अमेजन वॉरियर्स ने खिताब जीता

इमरान ताहिर के लिए उम्र महज एक नंबर है. उन्‍होंने 44 साल की उम्र में भी धमाल मचा दिया. ताहिर की कप्‍तानी वाली टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स कैरेबियन प्रीमियर लीग की चैंपियन बन गई है. वॉरियर्स ने काइरन पोलार्ड की ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराया. वॉरियर्स का ये पहला खिताब है. 5 बार फाइनल हारने के बाद वॉरियर्स आखिरकार चैंपियन बनने में सफल रही. वॉरियर्स को 2013, 2014, 2016, 2018, 2019 में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, मगर अब 44 साल के कप्‍तान ने उनके इंतजार को खत्‍म कर दिया.

 

फाइनल की बात करें तो पोलार्ड की नाइट राइडर्स पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी. 20 ओवर में खेल में पूरी टीम ही 18.1 ओवर में 94 रन पर ऑलआउट हो गई. नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्‍यादा 38 रन कार्टी बनाए. 8 बल्‍लेबाज तो दोहरे आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए. निकोलस पूरन, पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो जैसे विस्फोटक बल्‍लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे. पोलार्ड तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. 

 

अयूब की तूफानी बल्‍लेबाजी

 

ड्वेन प्रिटोरियस ने 26 रन पर सबसे ज्‍यादा 4 विकेट लिए. उनके अलावा गुडाकेश मोती ने 7 रन पर 2 विकेट और इमरान ताहिर ने 8 रन पर 2 विकेट लिए. 95 रन के लक्ष्‍य के जवाब में उतरी गयाना ने 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. सईम अयूब ने 41 गेंदों में नॉट आउट 52 रन ठोके. जबकि शे होप ने नॉट आउट 32 रन बनाए.

 

 

 

अश्विन को  कहा शुक्रिया


वॉरियर्स के कप्‍तान ताहिर ने खिताब जीतने के बाद भारत के स्‍टार गेंदबाज आर अश्विन को शुक्रिया कहा. ताहिर ने कहा कि वो अश्विन को थैंक्‍यू कहना चाहते हैं, क्‍योंकि अश्विन ने मुकाबले से पहले कहा था कि वो जीतेंगे.अश्विन और ताहिर बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं. दोनों आईपीएल में साथ भी खेल चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें- 

 

Asian Games: क्रिकेट में खुलेगा गोल्‍ड का खाता! जानें भारत का 25 सितंबर का पूरा शेड्यूल

Asian Games: किताबों में घिरी रहने वाली लड़की ने अकाउंट्स की मदद से भारत को कैसे दिलाया मेडल?

Asian Games में इन दो फौजियों ने दिलाया भारत को पहला मेडल, इस वजह से हाथ से फिसला गोल्ड, जानिए कौन हैं ये सूरमा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share