क्रिकेट में रेड कार्ड! स्लो ओवर रेट की समस्या रोकने का नया पैंतरा, इस लीग से होगी शुरुआत, खिलाड़ियों की अब ख़ैर नहीं

Slow Over Rate Penalty in CPL 2023: क्रिकेट में धीमी ओवरगति बड़ी समस्या बनती जा रही है और इस पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Slow Over Rate Penalty in CPL 2023: क्रिकेट में धीमी ओवरगति बड़ी समस्या बनती जा रही है और इस पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) ने नई पहल करते हुए स्लो ओवर रेट पर गंभीर पेनल्टी लगाने का फैसला किया है. इसके तहत सीपीएल 2023 में रेड कार्ड जैसा सिस्टम होगा. अगर फील्डिंग टीम 20वां ओवर सही समय पर शुरू नहीं कर पाई तो उसके एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाकर बाहर भेज दिया जाएगा. क्रिकेट में पहली बार स्लो ओवर रेट पर इस तरह का एक्शन देखने को मिलेगा. अभी तक मैच फीस में कटौती और फील्डर को 30 गज के दायरे में खड़े करने जैसे ही नियम लाए गए थे. मगर इनसे कुछ खास फर्क पड़ता दिखा नहीं.

 

स्लो ओवर रेट को रोकने के लिए नए नियम सीपीएल 2023 में महिला और पुरुष दोनों टूर्नामेंट में लागू होंगे. सीपीएल के टूर्नामेंट ऑपरेशंस डायरेक्टर माइकल हॉल ने एक बयान में कहा, 'हम इस बात से निराश हैं कि टी20 के मुकाबले हर साल लंबे होते जा रहे हैं और हम इस रिवाज को रोकने के लिए जो बन पड़ेगा वह करेंगे. क्रिकेट में शामिल रहने वाले लोगों की यह जिम्मेदारी है कि खेल आगे बढ़े और हमने फ्रेंचाइज व मैच अधिकारियों को इस बारे में बता दिया है. हम उम्मीद करते हैं कि मैच के दौरान पेनल्टी की जरूरत न पड़े लेकिन मानते हैं कि यह जरूरी हैं.'

 

CPL में क्या होंगी स्लो ओवर रेट पेनल्टी

 

# अगर 18वें ओवर तक जरूरी ओवर रेट से कोई टीम पीछे रहती है तो बाउंड्री पर तैनात एक खिलाड़ी को 30 गज के दायरे में आना होगा. इस तरह 30 गज के घेरे में पांच खिलाड़ी हो जाएंगे.
# अगर 19वें ओवर तक फील्डिंग टीम ओवर रेट में पीछे है तो दो फील्डर्स को 30 गज के घेरे में आना होगा. इस तरह छह फील्डर अंदर होंगे.
# अगर 20वें ओवर तक भी टीम ओवर रेट में पीछे है तो छह खिलाड़ी 30 गज के घेरे में होंगे जबकि एक खिलाड़ी को बाहर जाना पड़ेगा. कौनसा खिलाड़ी बाहर जाकर बैठेगा इसका फैसला कप्तान कर सकेगा. 
# बैटिंग टीम पर भी खेल को चलाए रखने का जिम्मा होगा. अगर बल्लेबाज समय खराब करते दिखे तो उन्हें एक बार चेतावनी दी जाएगी. इसके बाद भी बल्लेबाज नहीं रुके तो समय खराब करने की हर घटना पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी.

 

सीपीएल में एक टी20 पारी के लिए कितना समय मिलेगा


सीपीएल ने एक पारी खत्म होने के लिए 85 मिनट का समय तय किया है. इस सीजन इस समयसीमा पर करीबी नज़र रखी जाएगी. इसके तहत 17वां ओवर 72 मिनट और 15 सैकंड में पूरा हो जाना चाहिए. इसी तरह 18वां ओवर 76 मिनट 30 सैकंड और 19वां ओवर 80 मिनट 45 सैकंड तक समाप्त हो जाना चाहिए.

 

सीपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ओवर रेट पर थर्ड अंपायर नज़र रखेगा और वह मैदानी अंपायर्स के जरिए कप्तानों को हरेक ओवर के बाद सूचित करता रहेगा. मैदानी और टीवी दर्शकों को भी ग्राफिक्स के जरिए ओवर रेट की जानकारी मिलती रहेगी. डीआरएस, चोट लगने जैसे मामलों में रियायत रहेगी.

 

कब से शुरू होगा CPL 2023


सीपीएल 2023 के पुरुषों के टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अगस्त को होगी और पहला मैच जमैका तालवाह व सेंट लुसिया किंग्स के बीच होगा. महिलाओं का टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा और पहले मैच में बारबडोस रॉयल्स व गयाना ऐमजॉन वॉरियर्स की भिड़ंत होगी.
 

ये भी पढ़ें

IND vs WI 4th T20I Records: हार्दिक ने कप्तानी तो जायसवाल ने फिफ्टी और गिल के साथ साझेदारी से बरसाए रिकॉर्ड, जानिए कौन-कौन छूटे पीछे
IND vs WI: हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद किनसे कहा ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी? सीरीज बराबर करने पर कह दी यह बात
Yashasvi-Gill Record : पाकिस्तान के बाबर आजम-रिजवान की जोड़ी को गिल और यशस्वी जायसवाल ने पछाड़ा, किया ये करिश्मा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share