CPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन से पहले इस साल के अंत तक मेगा ऑक्शन होना है. जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमें अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने में व्यस्त हैं. इसी बीच आईपीएल 2024 सीजन तक राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले शिमरोन हेटमायर ने अपनी बल्ले की मार से खुद को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करने का मजबूत दावा ठोक दिया. वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग में हेटमायर ने 39 गेंदों में 11 छक्के से 91 रनों की पारी खेली. जिससे उनकी टीम गयाना ने पहले खेलते हुए 266 रन बनाए और इसके जवाब में सेंट किट्स की टीम ने भी 226 रनों का स्कोर बनाया लेकिन वह 492 रनों (दोनों पारी मिलाकर) के टी20 मैच में जीत नहीं दर्ज कर सकी.
ADVERTISEMENT
शिमरोन हेटमायर ने उड़ाए 11 छक्के
सेंट किट्स के घरेलू मैदान पर सीपीएल का सातवां मैच गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया. जिसमें गयाना की टीम से पहले सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 37 गेंदों में चार चौके और छह छक्के से 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. गुरबाज के बाद नंबर चार पर आने वाले शिमरोन हेटमायर ने 39 गेंदों में 11 छक्के से 91 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान 233 का उनका स्ट्राइक रेट रहा. जबकि अंत में कीमो पॉल ने 14 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 38 रनों की पारी खेली. जिससे गयाना की टीम ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 266 रन का सीपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया. इससे पहले साल 2019 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने दो विकेट पर 267 रन का टोटल बनाया था.
226 रन ही बना सकी सेंट किट्स
267 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स के लिए उनके सलामी बल्लेबाज और कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने 33 गेंदों में चार चौके और 9 छक्के से 81 रनों की पारी खेली. लेकिन टीम का बाकी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. जिससे सेंट किट्स की टीम 18 ओवरों में 226 रन बनाकर सिमट गई. गयाना के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट इमरान ताहिर और गुडाकेश मोती ने झटके. गयाना की ये दूसरे मैच में दूसरी जीत थी और अब अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गई जबकि चार मैच में तीसरी हार से सेंट किट्स की टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें :-