आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को भारत के सामने होने वाले महामुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के दौरान पाकिस्तान के अबरार अहमद ने टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करके आंख दिखाई थी. जिससे उनका जश्न मनाने का तरीका सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ और अब अबरार अहमद ने गिल को आंख दिखाने वाले मामले पर बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
अबरार अहमद ने क्या कहा ?
दरअसल, पाकिस्तान के सामने टीम इंडिया जब 242 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तभी पारी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर अबरार अहमद ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद अबरार ने आंख दिखकर गिल को पवेलियन जाने का इशारा किया था. जिससे अबरार को भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया में काफी लताड़ा और उनको ट्रोल किया था. इस मामले पर अब अबरार अहमद ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया.
पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने गिल के सामने मनाये जश्न को लेकर कहा,
वो मेरे विकेट लेने के बाद का नॉर्मल सेलिब्रेशन था और ऐसा मैं अपने घरेलू मैदानों पर भी करता आया हूं. इसलिए उसमें कुछ भी अलग नहीं था.
भारत ने आसानी से जीता मुकाबला
वहीं मैच की बात करें तो शुभमन गिल अबरार के सामने 52 गेंद में सात चौके से 46 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 111 गेंद में सात चौके से 100 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने आसानी से 42.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करके छह विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली. वहीं न्यूजीलैंड और उसके बाद भारत से हार के चलते अब पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की राह लगभग समाप्त हो चुकी है.
ये भी पढ़ें :-