जिस टीम को हराने के बाद झूम उठा था अफगानिस्तान, अब उसी के सामने कप्तान शाहिदी ने लगाई गुहार, कहा- मैं चाहता हूं कि...

हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और बड़ा स्कोर बनाना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब हमें इंग्लैंड से उम्मीदें हैं कि वो साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा दें.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मुकाबले से ठीक पहले हशमतुल्लाह शाहिदी का रिएक्शन

Highlights:

हशमतुल्लाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद बड़ा बयान दिया है

शाहिदी ने कहा कि अब हमें सिर्फ इंग्लैंड से उम्मीदें हैं

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने शुक्रवार को आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी टीम की संभावनाओं पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें ‘अभी भी उम्मीदें हैं’. अफगानिस्तान, जिसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 107 रनों की करारी हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी. उनको अब आठ टीमों के टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए अपने बचे दोनों ग्रुप-स्टेज मुकाबलों में जीत की जरूरत थी. इसमें टीम ने पहले इंग्लैंड को हरा दिया, हालांकि ऑस्ट्रेलिया खिलाफ मैच रद्द हो गया और अब अफगानिस्तानी को पूरी तरह उस टीम पर निर्भर होना होगा जिन्हें हराकर उन्होंने खूब ज्यादा जश्न मनाया था. हम यहां इंग्लैंड की बात कर रहे हैं.

अफगानिस्तान कैसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में?

अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए तभी पहुंच सकता है जब दक्षिण अफ्रीका शनिवार, 1 मार्च को कराची में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप बी मैच में कम से कम 207 रनों से हार जाए. या फिर वे बाद में बल्लेबाजी करते हैं या इंग्लैंड 11.1 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के निर्धारित लक्ष्य का पीछा करता है (दोनों मामलों में पहली पारी का कुल स्कोर 300 है).

शाहिदी ने इंग्लैंड से लगाई गुहार

शाहिदी ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि, आप नहीं जानते कुछ भी हो सकता है. हमें अभी भी उम्मीदें हैं. उम्मीद है कि इंग्लैंड की टीम बड़ी जीत हासिल करेगी.

मैच रद्द होने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि, इस मैच में हमें नतीजा नहीं मिल पाया. ये एक अच्छा मैच था. मुझे लगता है कि हमें 300 से ज्यादा का स्कोर बनाना था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने मिडिल ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. 270 अच्छा स्कोर था लेकिन हमने गेंद से सही नहीं किया. 

शाहिदी ने अपनी बल्लेबाजी की आलोचना करते हुए कहा कि, मेरे लिए एक बैटर के तौर पर आज का दिन खराब था. मैं बाद में कोच से बात करूंगा कि आखिर मैं कहां गलती कर रहा हूं. धीमी पारी के साथ स्ट्राइक रेट भी खास नहीं रही. इससे मैं सीखने की कोशिश करूंगा.

ये भी पढ़ें: 

Champions Trophy: भारत-न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया की भी सेमीफाइनल में एंट्री, अब चौथी टीम के लिए फंसा ये पेच

AFG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में की एंट्री, बारिश के चलते मैच हुआ रद्द, अफगानिस्तान का खेल बिगड़ा

केएल राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली की तारीफ में दिल खोलकर रख दिया, कहा- हम सभी उसकी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share