अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को 179 रन पर ढेर कर दिया. दोनों टीमों के बीच ग्रुप बी में ये फाइनल मैच खेला गया. इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर अपनी खराब बैटिंग से दिखा दिया कि उनके लिए ये पूरा टूतक का सबसे घटिया टूर्नामेंट साबित हुआ. इंग्लैंड की टीम पूरी टीम 38.2 ओवरों में ढेर हो गई. पहली पारी के बाद ही ये तय हो गया कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इससे अफगानिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है.
ADVERTISEMENT
ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें थीं. कई सारे मैच बारिश के चलते धुल गए. इस बीच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी मुकाबला बारिश के चलते धुल गया जिसके बाद अफगानिस्तान को इंग्लैंड पर निर्भर होना पड़ा. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम ये दुआ कर रही थी कि इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका को कम से कम 207 रन से हरा दे. लेकिन बटलर की टीम 207 रन भी नहीं बना पाई.
ये हैं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें तय हो गई हैं. भारत और न्यूजीलैंड ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया था. जबकि अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बाहर होते ही अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम पहले ही बाहर हो गई थी.
भारत की किससे होगी टक्कर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फॉर्मेट के अनुसार ए1 और बी 2 के बीच पहला सेमीफाइनल और बी1 और ए2 के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम ए1 बनेगी या ए2 ये न्यूजीलैंड मैच के बाद तय होगा. अगर भारत न्यूजीलैंड को 2 मार्च के मुकाबले में हरा देता हो तो उनकी टक्कर बी2 से होगी. वहीं अगर टीम इंडिया हार जाती है तो उसकी टक्कर बी1 से होगी.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT