Champions Trophy: अफगानिस्तान बाहर, साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 179 रन पर ढेर कर सेमीफाइनल में की एंट्री, 4 टीमें तय होने के बाद जानें किससे भिड़ेगा भारत

साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं अफगानिस्तान की टीम बाहर है. ऐसे में भारतीय टीम की टक्कर या तो बी1 या फिर बी2 से होगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती अफ्रीकी टीम

Highlights:

साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच चुका है

अफगानिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है

अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को 179 रन पर ढेर कर दिया. दोनों टीमों के बीच ग्रुप बी में ये फाइनल मैच खेला गया. इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर अपनी खराब बैटिंग से दिखा दिया कि उनके लिए ये पूरा टूतक का सबसे घटिया टूर्नामेंट साबित हुआ. इंग्लैंड की टीम पूरी टीम 38.2 ओवरों में ढेर हो गई. पहली पारी के बाद ही ये तय हो गया कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इससे अफगानिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है. 

ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें थीं. कई सारे मैच बारिश के चलते धुल गए. इस बीच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी मुकाबला बारिश के चलते धुल गया जिसके बाद अफगानिस्तान को इंग्लैंड पर निर्भर होना पड़ा. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम ये दुआ कर रही थी कि इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका को कम से कम 207 रन से हरा दे. लेकिन बटलर की टीम 207 रन भी नहीं बना पाई.

ये हैं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें तय हो गई हैं. भारत और न्यूजीलैंड ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया था. जबकि अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बाहर होते ही अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें भी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम पहले ही बाहर हो गई थी. 

भारत की किससे होगी टक्कर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फॉर्मेट के अनुसार ए1 और बी 2 के बीच पहला सेमीफाइनल और बी1 और ए2 के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम ए1 बनेगी या ए2 ये न्यूजीलैंड मैच के बाद तय होगा. अगर भारत न्यूजीलैंड को 2 मार्च के मुकाबले में हरा देता हो तो उनकी टक्कर बी2 से होगी. वहीं अगर टीम इंडिया हार जाती है तो उसकी टक्कर बी1 से होगी. 

ये भी पढ़ें: 

टीम इंडिया पर भारी संकट! रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी होगा न्यूजीलैंड के सामने मैच से बाहर, जानिए कैसी होगी Playing XI?

Champions Trophy: साउथ अफ्रीका के कप्‍तान टेंबा बावुमा इंग्‍लैंड के खिलाफ बड़े मैच से अचानक क्‍यों हो गए बाहर? जानें वजह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share