अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 मैच! बारिश आने पर क्या है कटऑफ टाइम और किस सूरत में नहीं होगा मुकाबला ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच करो या मरो के मुकाबले में बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

afg vs aus, australia vs afghanistan

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

अफगानिस्तान का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच करो या मरो का मुकाबला 28 फरवरी यानी आज के दिन खेला जाना है. अफगानिस्तान की टीम अब वर्ल्ड कप 2023 में ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे से मिलने वाली हार का बदला लेना चाहेगी तो ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखने उतरेगी. लाहौर में होने वाले इस मैच पर लेकन बारिश का भारी संकट नजर आ रहा है, जिसके चलते टी20 मैच भी खेला जा सकता है और जानिए ये मैच कितने बजे तक नहीं शुरू हुआ तो रद्द हो जाएगा. 

लाहौर में कैसा रहेगा मौसम ? 


ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच लाहौर में खेला जाना है और इस मैच पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं. लाहौर में करीब 70 प्रतिशत बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं और सुबह से उसके शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. जबकि मैच दोपहर से शुरू होना है. मौसम विभाग के अनुसार दोपहर तक मौसम खुल भी सकता है. इस कंडीशन में मैच देरी से शुरू हो सकता है और बारिश अगर रुक जाती है तो ग्राउंड स्टाफ को जल्द से जल्द मैच कराने के लिए मैदान तैयार करना होगा. जिसके चलते कटऑफ टाइम भी सामने आ चुका है. 


टी20 मैच के लिए क्या है नियम ?


ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच रद्द होने के लिए कटऑफ टाइम शाम को साढ़े सात बजे रखा गया है. अगर शमा को साढ़े सात बजे तक बारिश होने के बाद मैदान तैयार नहीं होता है तो मुकाबले को रद्द किया जा सकता है. वहीं शाम को साढ़े सात बजे अंतिम समय है, अगर तब तक मैच शुरू होता है तो फिर ये मुकाबला वनडे की बजाए 20-20 ओवर का टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. जबकि शाम को साढ़े तीन बजे के करीब से इस मुकाबले के ओवर्स कटना शुरू हो जाएंगे. 

अगर रद्द हुआ तो क्या होगा ?


वहीं अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगर मुकाबला शुरू नहीं हो पाता है और बारिश के चलते पूरी तरह से रद्द हो जाता है. इस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम चार अंक के साथ सेमीफाइनल में चली जाएगी और अफगानिस्तान की टीम बिना खेले ही बाहर हो सकती है. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share