आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लीग स्टेज का मुकाबला अब एक तरह का क्वार्टरफाइनल बन चुका है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों टीमों को अगर सेमीफाइनल में जाना है तो उनके लिए ये मैच करो या मरो वाला बन गया है. जो भी टीम इस मुकाबले में हारेगी, उसके लिए चैंपियंस ट्रॉफी का सफर लगभग समाप्त हो जाएगा. इस अहम मुकाबले में लेकिन बारिश ने खलल डाल रखा है और अगर बारिश आती है तो जानिए इन दोनों के बीच कितने ओवर का मैच हो सकता है.
ADVERTISEMENT
लाहौर के मौसम का हाल और कितने ओवर का होगा मैच ?
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले की बात करें तो लाहौर के मैदान में 28 फरवरी के दिन बारिश के करीब 70 प्रतिशत चांस बताए जा रहे हैं. जिसमें सुबह से बारिश की संभावना जताई जा रही है और दोपहर तक मौसम खुलने के आसार जताए जा रहे हैं. इस तरह अगर सब कुछ सही रहा तो दोपहर को मौसम खुलने से दोनों टीमों के बीच मैच पूरे 50-50 ओवर्स का हो सकता है. जिसके आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं.
कितने बजे से कटेंगे ओवर्स ?
वहीं अगर मौसम थोड़ा खराब रहता है तो एक घंटे तक का बफर टाइम भी आईसीसी के पास है. यानी भारतीयसमयानुसार दोपहर के ढाई बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक एक भी ओवर नहीं काटा जाएगा. इसके बाद भी अगर मैच शुरू नहीं होता है तो फिर ओवर्स कटना शुरू हो जायेंगे. जबकि मौसम बहुत अधिक खराब होने से 20-20 ओवर के मैच के लिए शाम को साढ़े सात बजे का समय रखा गया है. शाम को साढ़े सात बजे तक मैच शुरू नहीं हुआ तो फिर इसे रद्द घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि रद्द होने का आसार बहुत कम नजर आ रहा है और मैच पूरा हो सकता है. बहुत अधिक कंडीशन खराब रही तो चार से पांच ओवर्स कम हो सकते हैं, इस लिहाज से अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों को खेलने का मौका मिल सकता है.
अगर रद्द हुआ तो क्या होगा ?
वहीं अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगर मुकाबला शुरू नहीं हो पाता है और बारिश के चलते पूरी तरह से रद्द हो जाता है. इस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम चार अंक के साथ सेमीफाइनल में चली जाएगी और अफगानिस्तान की टीम बिना खेले ही बाहर हो सकती है.
ये भी पढ़ें :-