पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने चैंपिंयस ट्रॉफी के बीच भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से अपनी तुलना किए जाने पर बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली और अहमद शहजाद का इंटरनेशनल डेब्यू कुछ महीने के आगे पीछे ही हुआ. कोहली ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था तो शहजाद ने अप्रैल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से डेबयू किया. शुरुआती सालों में दोनों की काफी तुलना की जाती थी. शहजाद को तो पाकिस्तान का विराट कोहली भी कहा जाने लगा था. दोनों के लुक और अंदाज को लेकर काफी तुलना होती थी.
ADVERTISEMENT
अब पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज ने कोहली ने अपनी तुलना को खारिज कर दिया है. इंडिया टुडे से बातचीत में शहजाद ने कहा कि यह तुलना ही गलत है. कोहली की किसी से तुलना ही गलत हैं. उन्होंने कहा-
जहां तक लुक को लेकर है, वहां तक तो ठीक है,मगर खेल को लेकर उनसे मेरी तुलना गलत होती थी. कोहली के साथ किसी की भी तुलना नहीं कर सकते. वह इस खेल के लेजेंड हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग से पूरी दुनिया के लोगों को एंटरटेन किया है. वह जिस तरह की जिंदगी जीते हैं. जिस तरह के वह खाते पीते हैं, वैसा कोई करने तो दिखाओ. इतनी परफॉर्मेंस के बावजूद वह जितनी बातें सुनते हैं. इतना प्रोफेशनल रहकर तो दिखाओ. उनकी कोई तुलना ही नहीं है.
अहमद शहजाद का कहना है कि वह कोहली के फैन हैं. जब कोई खिलाड़ी इस तरह से खेलता है तो फिर उसका देश नहीं देखा जाता. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कोहली इसी तरह से खेलते रहे और अपनी टीम को जिताते रहे.
बाबर आजम कप्तानी के लायक नहीं
शहजाद ने बाबर आजम को लेकर कहा कि वह कप्तान बनने के लायक ही नहीं थे. वह फेल हो गए. उनका कहना है कि कप्तानी आसान नहीं होती. कप्तान को अपनी परफॉर्मेंस के साथ साथ प्लेयर्स का ध्यान रखना होता है. प्रेस को भी देखना होता है. यंग प्लेयर्स को ग्रूम करना होता है.आलोचनाओं को भी झेलना पड़ता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी कन्वेंस करना होता है. उसके बाद कमर्शियल काम भी करना होता है.अपने दोस्तों को भी साथ लेकर चलना होता है और बाबर आजम इन सब में पीछे रह गए.
ये भी पढ़ें :-
जेस जोनासन की तूफानी पारी से जीती दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात को हराकर RCB से छीना ताज