आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चार विकेट से जीत हासिल की. भारत के लिए 265 रन के चेज में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 84 रनों की शानदार पारी खेली. जिससे भारत ने आसानी से चार विकेट रहते जीत दर्ज की और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद टीम से बाहर चलने वाले स्पिनर एश्टन एगर ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली को लेकर एगर ने क्या कहा ?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद एश्टन एगर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
विराट कोहली जिस तरह से प्रेशर की कंडीशन में खुद को मैनेज करते हैं और गैप में खेलकर वनडे क्रिकेट में सिंगल लेते रहते हैं. उससे किसी भी गेंदबाज के लिए उनको गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल होता है. इसके साथ ही वह बीच में बड़े शॉट भी खेल देते हैं. जिससे वनडे क्रिकेट में उनको रोकना बहुत मुश्किल होता है. मैं उनकी पारी को मास्टरक्लास टर्म देना चाहूंगा.
एगर ने आगे कहा,
कोहली को गेंदबाजी करना गेंदबाजों के लिए काफी थकाने वाला काम होता है. ये फैक्ट है कि आप उस पर दबाव नहीं बना सकते हैं. इसलिए उसे आउट करना वाकई मुश्किल है. जब तक गेंद वास्तव में टर्न नहीं होती, तब तक आपको कभी ऐसा महसूस नहीं होता कि आप उसपर दबाव बना रहे हैं. वहीं आपको वन-डे क्रिकेट में ऐसी बहुत सी पिचें नहीं मिलती हैं.
विराट कोहली की लौटी फॉर्म
विराट कोहली की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी में वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली ने पाकिस्तान के सामने शानदार शतक जड़कर जीत दिलाई थी. इसके बाद कोहली ने 84 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया के समाने बेहतरीन जीत दिलाई. टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. अब भारतीय टीम नौ मार्च को दुबई में ही फाइनल मुकाबला खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-