भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में सनसनी मचाने वाले ऑलराउंडर की एंट्री हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मार्च को दुबई में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 21 साल के ऑलराउंडर कूपर कोनोली को अपने स्क्वॉड में जोड़ा है. उन्हें मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. शॉर्ट चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ इंजरी हो गई थी और नॉकआउट मैचों के लिए उन्हें ठीक होने का समय नहीं मिला. 21 साल बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और बाएं हाथ के स्पिनर कोनोली टीम के साथ यात्रा करने वाले रिजर्व खिलाड़ी रहे हैं.इसलिए वे तुरंत उपलब्ध होंगे.उन्होंने तीन वनडे मैच खेले हैं.
शॉर्ट के ऑफ स्पिन के कारण अब कोनोली को मौका मिल सकता है. यदि चयनकर्ता ओपनर में बदलाव करना चाहते हैं तो फिर जैक फ्रेजर-मैकगर्क एक विकल्प हैं. ऐसे में भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड एक नए पार्टनर के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. यदि वे एक अन्य स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज चाहते हैं तो वे टीम के बैलेंस को बदलते हुए तनवीर संघा को शामिल कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को दुबई में पता चला कि सेमीफाइनल में उनका प्रतिद्वंद्वी भारत होगा, जब न्यूजीलैंड को अंतिम ग्रुप मैच में हरा दिया गया।
कूपर कोनोली का अनुभव
पिछले साल सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कूपर कोनोली के साथ तीन वनडे, 2 टी20 और एक टेस्ट का अनुभव है. उन्हें अभी तक अपने पहले विकेट की तलाश है. वहीं बल्ले से भी उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 14 रन है, मगर इसके बावजूद उन्होंने अपने टेक्निक से हर किसी को प्रभावित किया.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड-
स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जैक फ्रेजर मैकगर्क, एरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जॉस इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवरी संघा, एडम जम्पा, कूपन कोनोली
ये भी पढ़ें :-
टीम इंडिया को झटका, मां के निधन के चलते चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से ठीक पहले घर लौटा ये दिग्गज