टीम इंडिया को झटका, मां के निधन के चलते चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से ठीक पहले घर लौटा ये दिग्गज

टीम इंडिया को झटका, मां के निधन के चलते चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से ठीक पहले घर लौटा ये दिग्गज
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया

Story Highlights:

भारतीय टीम के मैनेजर को लौटना पड़ा हैदराबाद

हैदराबाद क्रिकेट संघ ने जताया शोक

भारतीय टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्र्रॉफी का मुकाबला खेल रही है. इस बीच टीम को बुरी खबर मिली है. टीम इंडिया के मैनेजर आर देवराज ने टीम छोड़ दी है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि रविवार सुबह उनकी मां का निधन हो गया जिसके चलते उन्हें हैदराबाद रवाना होना पड़ा. देवराज फिलहाल हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी के पद पर हैं. 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार. रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो ग्रुप ए में टॉप करेगी. वहीं देवराज की टीम के भीतर कब वापसी होगी, फिलहाल इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता है. 

HCA ने जताया शोक

इस दौरान एचसीए ने शोक जताया है. एचसीए ने एक बयान में कहा कि, "गहरे दुख के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे सचिव देवराज की मां कमलेश्वरी गारू का निधन हो गया है. उनकी आत्मा को शांति मिले. देवराज गारू और उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं."

भारत ने बनाए 249 रन

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप ए मैच में श्रेयस अय्यर के 79 रन की बदौलत 50 ओवरों में 249 रन ठोके. इसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मार्क हेनरी ने सबसे ज्यादा 5/42 विकेट लिए जिससे भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई. अय्यर को अक्षर पटेल (61 गेंदों पर 42 रन) का सपोर्ट मिला, जिन्होंने चौथे विकेट के लिए 98 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. हार्दिक पंड्या (45 गेंदों पर 45 रन) ने टॉप ऑर्डर के पतन के बाद भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के सस्ते में आउट होने के बाद भारत 30/3 पर पहुंच गया था. हेनरी ने गिल को एलबीडब्ल्यू आउट किया, इससे पहले ग्लेन फिलिप्स ने कोहली को आउट करने के लिए एक शानदार कैच लपका.  अय्यर और अक्षर ने सुस्त पिच पर कंट्रोल बल्लेबाजी करके शुरुआती झटकों का सामना किया. हालांकि, शतक की उनकी उम्मीदें तब खत्म हो गईं जब उन्होंने कवर के अंदर यंग को पुल शॉट मारा.

भारत ने न्यूजीलैंड को हराते ही टाला बड़ा खतरा, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में इस टीम से होगा सामना, जानें पूरा Schedule

हार्दिक पंड्या के तेज शॉट को रोकने के बाद केन विलियम्सन ने क्या उनको दिखाई लात? VIDEO पर फैंस ने जमकर लिए मजे

IPL से पहले चेहरा ह‍ुआ पैरालिसिस, अब भारतीय गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर किया धमाका, साउथ अफ्रीका के तीन धुरंधर बने शिकार