भारतीय गेंदबाज राहुल शर्मा ने इंडिया मास्टर्स लीग में हैट्रिक लेकर धमाका कर दिया है. सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स की तरफ से उन्होंने साउथ अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ हैट्रिक ली. लेग स्पिनर राहुल की करिश्माई गेंदबाज 5वें ओवर में देखने को मिली. ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने ओपनर हाशिम अमला को क्लीन बोल्ड कर दिया. उनके बाद दूसरी गेंद पर कप्तान जैक कैलिस को शिकार किया और तीसरी गेंद पर जैक्स रुडोल्फ को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की.
राहुल का ओवर रहा टर्निंग पॉइंट
मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका मास्टर्स की पारी में टर्निंग पॉइंट पांचवें ओवर में आया. भारतीय टीम विकेट की तलाश में थी और उसे अपने पहले विकेट की जरूरत थी. ऐसे समय में सचिन तेंदुलकर ने राहुल शर्मा को गेंदबाजी के लिए बुलाकर शानदार रणनीति बनाई और लेग स्पिनर ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ लगातार तीन विकेट चटकाकर तेंदुलकर के फैसले को सही साबित कर दिया.
राहुल का इंटरनेशनल करियर
साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले राहुल भारत के लिए चार वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम छह वनडे विकेट और टी20 में तीन विकेट हैं. वह आईपीएल 2010 में डेक्कन चार्जर्स का भी हिस्सा थे, मगर सीजन से ठीक पहले उन्हें कुछ चेहरे पर लकवा मार गया था. क्रिकेट में वापसी के लिए उन्होंने डॉक्टर्स के साथ काफी वक्त बिताया था.