रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक ठोक क्‍यों दिखाई 9 उंगली? करुण नायर ने खोला राज, टीम इंडिया में वापसी पर भी दिया बड़ा बयान

 रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक ठोक क्‍यों दिखाई 9 उंगली? करुण नायर ने खोला राज, टीम इंडिया में वापसी पर भी दिया बड़ा बयान
करुण नायर

Story Highlights:

करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाया.

इस सीजन उनके बल्‍ले से 9वां शतक निकला.

जबरदस्‍त फॉर्म में चल रहे करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में विदर्भ की तरफ से खेलते केरल के खिलाफ शतक लगा दिया. इसके बाद उन्‍हें उन्‍हें 9 उंगली दिखाई. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. अब उन्‍होंने खुद अपने इस खास जश्‍न को लेकर राज खोल दिया है. करीब 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे नायर ने अपनी वापसी को लेकर भी बड़ा बयान दिया.  

नायर ने इस सीजन का 9वां शतक लागाया और इसके बाद उन्‍होंने फाइनल के चौथे दिन शतक पूरा करने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ 9 उंगली दिखाई. इसके साथ ही टीम इंडिया में  वापसी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने भारतीय टेस्‍ट टीम में उनकी वापसी के लिए ये प्रदर्शन काफी है तो इस सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि उनका ध्यान भविष्य की चिंता करने के बजाय प्रदर्शन पर है. उन्‍होंने अपनी नाबाद 132 रनों की पारी के बाद मीडिया से बातचीत में कहा- 

मैं यह पूछने के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं. मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकता. मुझे बस इतना कहना है कि मुझे हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और अगर ऐसा होता है,तो होता है. मुझे अपना काम बेहतरीन तरीके से करना होगा.

 

 

खास जश्‍न के पीछे वजह

नायर की शानदार पारी के दम पर विदर्भ ने चौथे दिन 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली.  नायर ने अपने खास जश्न के बारे में बात करते हुए साफ किया कि यह अजीत अगरकर की अगुआई वाली भारतीय चयन समिति के खिलाफ नहीं, बल्कि विदर्भ के सहयोगी स्टाफ के लिए था. उन्‍होंने कहा-

ये भी पढ़ें :- 

IND vs NZ मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी का गौतम गंभीर को बड़ा मैसेज, कहा- यदि आप मैच नहीं जीतते तो...

Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ मैच से ठीक पहले न्‍यूजीलैंड ने 15 साल के स्पिनर को बुलाया, इस वजह से उठाना पड़ा कदम

Champions Trophy: IND vs NZ मैच से पहले ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम जाएगी दुबई, एक को बिना खेले लौटना होगा पाकिस्‍तान, जानें पूरा मामला