एक डबल सेंचुरी, दो सेंचुरी और एक फिफ्टी, रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में चार बल्लेबाजों ने मिलकर ठोक दिए 603 रन, लगाए 66 चौके और छह छक्के
उत्तर प्रदेश के चार बल्लेबाजों ने मिलकर बिहार के खिलाफ 603 रन ठोक दिए. इन चार बल्लेबाजों में से एक ने नॉटआउट डबल सेंचुरी, एक ने नॉटआउट सेंचुरी लगाई. जबकि एक बल्लेबाज महज दो अंतर से अपनी डबल सेंचुरी से चूक गया.