Ranji Trophy Final: पहली बार फाइनल में पहुंची केरल या दो बार की चैंपियन विदर्भ, कौन बनेगा रणजी ट्रॉफी चैंपियन? जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी

Ranji Trophy Final: पहली बार फाइनल में पहुंची केरल या दो बार की चैंपियन विदर्भ, कौन बनेगा रणजी ट्रॉफी चैंपियन? जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी
विदर्भ के अक्षय वाडकर और केरल की टीम

Story Highlights:

विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल.

केरल पहली बार फाइनल में पहुंची है.

पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची केरल के सामने विदर्भ की चुनौती है. दोनों के बीच खिताबी मुकाबला बुधवार से नागपुर में शुरू होगा. इस मुकाबले में विदर्भ को भले ही बड़ा दावेदार माना जा रहा है, मगर केरल का भी अभी तक किस्‍मत में बहुत साथ दिया है.  क्वार्टर फाइनल में जम्मू कश्मीर को उसने केवल एक रन से हराया था, जबकि सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ पहली पारी में दो रन की मामूली बढ़त के आधार पर वह फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी. 

अक्षय वाडकर की अगुआई वाली विदर्भ की टीम ने इस सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने अब तक अपने नौ मैचों में से आठ में जीत हासिल की है और एक ड्रॉ खेला है. विदर्भ ने ग्रुप चरण में सात मैचों में छह मैच में जीत हासिल की. इसके बाद उसने क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को 198 रन से और सेमीफाइनल में गत चैंपियन मुंबई को 80 रन के बड़े अंतर से हराया.

विदर्भ 2017-18 और 2018-19 में रणजी चैंपियन बना था, जबकि केरल की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. विदर्भ की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है. वह पिछले साल फाइनल में मुंबई से हार गई थी, जिसकी भरपाई वह इस साल करना चाहेगी. विदर्भ की टीम ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी है. वह इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंची थी.

विदर्भ की ताकत हैं छह खिलाड़ी

विदर्भ के बल्लेबाजों ने इस सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसकी तरफ से यश राठौड़ ने 58.13 की औसत से 933 रन बनाए हैं, जिसने पांच शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.कप्तान वाडकर ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है. उन्होंने 48.14 की औसत से 674 रन बनाए हैं. अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर भी अधिक पीछे नहीं हैं. उन्होंने 45.85 की औसत से 642 रन बनाए हैं.उनके अलावा दानिश मालेवार ने 557 और ध्रुव शोरे ने 446 रन बनाकर अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है.

गेंदबाजी में विदर्भ के लिए 22 साल हर्ष दुबे ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने अभी तक 66 विकेट लिए हैं और एक रणजी सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड से केवल दो विकेट दूर हैं.रिकॉर्ड बिहार के आशुतोष अमन के नाम पर है जिन्होंने 2018-19 के सत्र में 68 विकेट लिए थे.

केरल का स्‍क्‍वॉड: सचिन बेबी (कप्तान), रोहन कुन्नूमल, सलमान निज़ार, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), अक्षय चंद्रन, जलज सक्सेना, शॉन रोजर, आदित्य सरवटे, बासिल थम्पी, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल, श्रीहरि एस नायर, शराफुद्दीन एनएम, आनंद कृष्णन, वरुण नयनार, ईडन एप्पल टॉम, अहमद इमरान. 

ये भी पढ़ें;

AUS vs SA : चैंपियंस ट्रॉफी के 7वें दिन आई बड़ी आफत, ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं निकल पाई ऑस्‍ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की टीमें, अब प्वाइंट्स टेबल का क्या होगा

IND vs NZ: भारत-न्‍यूजीलैंड मैच में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप 5 एक्टिव बल्‍लेबाज, जानें कोहली और रोहित का स्‍थान

IPL 2025: पौने 24 करोड़ पाने वाले सूरमा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के लिए ठोका दावा, कहा- मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि...